चुनावी शोर थमते ही गूंजने लगी UP पुलिस की बंदूक CM योगी का अपराधियों पर
चुनावी शोर थमते ही गूंजने लगी UP पुलिस की बंदूक CM योगी का अपराधियों पर
UP News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 का शोर थमते ही पुलिस की बंदूक फिर से गूंजने लगी है. पुलिस ने बीते 15 दिनों में 79 से ज्यादा ताबड़तोड़ कार्रवाई की हैं. इन कार्रवाई में 2 दुर्दांत अपराधियों का एनकाउंटर कर दिया गया. वहीं 96 से ज्यादा अपराधी पुलिस की कार्रवाई में घायल हुए हैं.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीते कुछ साल गुंडों-माफियाओं के लिए काफी मुश्कल रहे हैं. कई साल से अपराध का साम्राज्य और उसकी गहरी जड़ें जमा चुके गुंडों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लगातार चाबुक चल रहा है. बीते 2-3 साल में उप्र में अपराध की दर बेहद कम हो गई है. लेकिन अभी भी गुंडे और माफियाओं की खैर नहीं है.
लोकसभा चुनाव 2024 का शोर थमते ही उप्र में पुलिस फिर से एक्शन में आ गई है. पुलिस ने बीते 15 दिनों में 2 अपराधियों का एनकाउंटर किया है. साथ ही 96 से ज्यादा अपराधी घायल हो गए हैं. बीते 15 दिनों में पुलिस की 79 ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों के पांव एक बार फिर उखड़ने शुरू हो गए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी में जुटी पुलिस
अपराध और आपराधियों के विरुद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस की नीति को अमलीजामा पहनाने में जुटी यूपी पुलिस की निगाहें अपराधियों के खिलाफ दोबारा टेढ़ी हो चुकी हैं. बीते 15 दिनों की रिपोर्ट पर नजर डालें तो बदमाशों के खिलाफ चली 79 ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों के पांव एक बार फिर उखड़ने शुरू हो गये हैं. 4 जून से 19 जून के बीच हुए इन मुठभेड़ों में दो दुर्दांत बदमाशों को ढेर किया जा चुका है. जबकि 96 अपराधी घायल हुए हैं. एनकाउंटर के दौरान अबतक 139 बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. हालांकि इन मुठभेड़ों के दौरान सात पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
माफिया विजय मिश्रा को हुई सजा
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के अनुसार राज्य स्तर के चिह्नित 68 माफिया गैंग के सदस्य और सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. अबतक विभिन्न माफिया गिरोह के 9 सदस्यों के खिलाफ विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई की गई है. इनमें से तीन की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि 1 के खिलाफ गैंगेस्टर और 2 के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इसके अलावा भदोही के माफिया विजय मिश्रा के खिलाफ विचाराधीन अभियोग में न्यायालय में सघन पैरवी करते हुए बीते 13 जून को उसे सजा दिलाई जा चुकी है. वहीं मुजफ्फरनगर का 50 हजार का फरार इनामिया माफिया विनय त्यागी उर्फ टिंकू को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
पप्पू स्मार्ट अरेस्ट, प्रशांत और निलेश ढेर
उन्होंने बताया कि कानपुर के सऊद अख्तर गैंग का शातिर अपराधी आसिफ उर्फ पप्पू स्मार्ट पर भी 25 हजार का इनाम घोषित था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यही नहीं अंबेडकरन नगर के अजय सिंह उर्फ सिपाही गैंग के सक्रिय सदस्य उत्कर्ष सिंह को भी एसटीएफ ने दबोच लिया है. उत्कर्ष पर भी 25 हजार का इनाम घोषित था. इसके साथ ही मुजफ्फरनगर के कुख्यात माफिया सुशील उर्फ मूंछ की 4.4570 हेक्टेयर जमीन को कुर्क किया गया है, जिसकी कीमत साढ़े चार करोड़ रुपए आंकी गई है. वहीं पुलिस मुठभेड़ में जौनपुर के कुख्यात प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस और मुजफ्फरनगर के दुर्दांत निलेश राय को ढेर किया जा चुका है.
Tags: CM Yogi, UP crime, Up crime news, UP policeFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 17:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed