अमेठी से गांधी परिवार के सदस्य को चुनाव लड़ाने की मांग धरने पर बैठे कांग्रेसी

UP Amethi Lok Sabha Election 2024: कहा जा रहा है कि बुधवार को दोनों ही सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हो जाएगा. अगर राहुल गांधी और प्रियंका चुनाव लड़ने को  तैयार नहीं हुए तो पार्टी का प्लान बी तैयार है. जिसमे पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, केएल शर्मा, आराधना मिश्रा मोना और आशीष कौल में से किसी को टिकट मिल सकता है.  

अमेठी से गांधी परिवार के सदस्य को चुनाव लड़ाने की मांग धरने पर बैठे कांग्रेसी
हाइलाइट्स अमेठी से गांधी परिवार के चुनाव लड़ने की मांग हुई तेज कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसी धरने पर बैठकर कर रहे है नारेबाजी अमेठी. यूपी की हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. इस चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से कौन चुनाव लड़ेगा इस पर सस्पेंस बरकरार है. जिसके बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने गौरीगंज स्थित केंद्रीय कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं की मांग है कि अमेठी सीट से गांधी परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लड़े. कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल समेत दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी कांग्रेस कार्यालय में हाथों में तख्ती बैनर लेकर धरने पर बैठे हैं और गांधी परिवार के सदस्य को अमेठी से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं. वही प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि हम लोग जब गांव-गांव ग्रामीणों के बीच जाते हैं वोट मांगने तो लोग कहते है कि भईया (राहुल गांधी) कब आएंगे? या फिर गांधी परिवार का सदस्य अमेठी कब आएगा? इसलिए हम लोग प्रदर्शन कर रहे है कि गांधी परिवार का सदस्य अमेठी चुनाव लड़ने आये. आज प्रत्याशियों का हो सकता है ऐलान गौरतलब है कि सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि गांधी परिवार अमेठी और रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं है. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी रायबरेली सीट से नहीं लड़ना चाहती हैं, जबकि राहुल गांधी वायनाड सीट का ही प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं. ऐसे में दोनों ही सीटों पर कांग्रेस असमंजस की स्थिति में दिख रही है. साथ ही कार्यकर्ता भी हतोत्साहित नजर आ रहे हैं. अब देखना होगा कि अगर गांधी परिवार को कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ता है तो उनकी जगह कौन मैदान में उतरेगा. कहा जा रहा है कि बुधवार को दोनों ही सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हो जाएगा. अगर राहुल गांधी और प्रियंका चुनाव लड़ने को  तैयार नहीं हुए तो पार्टी का प्लान बी तैयार है. जिसमे पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, केएल शर्मा, आराधना मिश्रा मोना और आशीष कौल में से किसी को टिकट मिल सकता है. . Tags: 2024 Loksabha Election, Amethi lok sabha election, Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 09:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed