7000 का टिकट हुआ 70000 का ज्‍यादा सस्‍ता लंदन जाना सबकुछ कंट्रोल से बाहर!

इंडिगो फ्लाइट कैंसलेशन क्राइसिस के बाद एयर फेयर पूरी तरह से कंट्रोल के बाहर हो गए है. मानवता को पैरों तले कुचल तमाम एयरलाइंस मुसीबत में फंसे पैसेंजर्स से एक-दो गुना नहीं, बल्कि दस-दस गुना किराया वसूल रही हैं. वहीं, इस पूरे प्रकरण पर डीजीसीए पूरी तरह से मूकदर्शक बना हुआ है. किसी की नौकरी गई, किसी की शादी छूटी, लेकिन इससे ना ही एयरलाइंस को कोई फर्क पड़ा और ना ही डीजीसीए को. देखना है कि अपने हाल से जूझ रहे पैसेंजर्स को अभी कितनी परेशानियां झेलनी हैं.

7000 का टिकट हुआ 70000 का ज्‍यादा सस्‍ता लंदन जाना सबकुछ कंट्रोल से बाहर!