Rajasthan political crisis: गहलोत गुट का सामने आया 3 सूत्रीय एजेंडा पढ़ें क्या हैं बड़ी मांगें

War broke out for CM post in Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर से दो साल पहले जैसे राजनीतिक हालात पैदा हो गए हैं. अशोक गहलोत और सचिन पायलट (Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot) के बीच सीएम की कुर्सी के लिए छिड़ी जंग के बीच गहलोत खेमे का तीन सूत्रीय एजेंडा सामने आया है. इस एजेंडे में पायलट को किसी भी सूरत में सीएम स्वीकार नहीं करने का साफ तौर संकेत दिया गया है. पढ़ें क्या हैं गहलोत खेमे की डिमांड.

Rajasthan political crisis: गहलोत गुट का सामने आया 3 सूत्रीय एजेंडा पढ़ें क्या हैं बड़ी मांगें
जयपुर. राजस्थान की राजनीति में आए नए तूफान (Political turmoil) के बाद अब कांग्रेस में सियासत चरम पर पहुंच गई है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट (Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot) के बीच सीएम की कुर्सी के लिए चल रहे इस सियासी ड्रामे के बाद अब गहलोत गुट के विधायकों का 3 सूत्री एजेंडा सामने आया है. इसके तहत गहलोत के करीब मंत्री शांति धारीवाल सहित 4 सदस्यों ने ऑब्जर्वर के सामने अपनी राय रखी है. गहलोत खेमे का कहना है कि नए राष्ट्रीय अध्य्क्ष के चुनाव तक प्रदेश में सीएम नहीं बदला जाए. दो साल पहले जिन 102 विधायकों ने संकट के समय सरकार बचाई थी उनमें से किसी भी कांग्रेसी विधायक को सीएम बनाया जाए. वहीं सीएम चुनने में अशोक गहलोत की राय को तव्वजो मिलनी चाहिए. राजस्थान एक बार फिर से सीएम की कुर्सी के नए किस्से के साथ देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है. रविवार रात को बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में गहलोत खेमे के विधायकों का नहीं पहुंचना और सामूहिक इस्तीफे जैसा कदम उठाने के बाद सियासी तस्वीर तेजी से बदलती गई. सीएमआर और उसके बाहर पूरी रात हंगामे जैसे हालात बन रहे. पायलट को सीएम बनाने की सुगबुगाहट के बीच गहलोत खेमे के जबर्दस्त विरोध के कारण पैदा हुए हालात को देखते हुये कांग्रेस आलाकमान को देर रात मामले में दखल देना पड़ा. पायलट खेमा साधे हुए है पूरी तरह से चुप्पी इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उनकी न तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात हुई और न उन्होंने मुझे फोन किया. वेणुगोपाल ने उम्मीद जताई कि मामला जल्द सुलझ जाएगा. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के मामले को सुलझाने के दावों के बावजूद राजस्थान कांग्रेस में हालात बेकाबू हो चुके हैं. गहलोत खेमे के मंत्री और विधायकों की बयानबाजी लगातार जारी है. वहीं सचिन पायलट खेमा इस पूरे घटनाक्रम पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है. दो साल पहले पायलट खेमे ने की थी बगावत उल्लेखनीय है कि राजस्थान में दो साल पहले सीएम की कुर्सी के लिये तत्कालीन डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने बगावत की थी. उसके बाद लंबे समय तक चले सियासी ड्रामे के बाद सचिन की पार्टी में वापसी हुई थी. लेकिन सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच दूरियां कम होने के बजाय बढ़ती चली गई थी. अब जब सीएम अशोक गहलोत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ने जा रहे हैं और राहुल गांधी के ‘एक व्यक्ति-एक पद’ के सिद्धांत के बयान के बीच राजस्थान में सीएम फेस को लेकर फिर घमासान शुरू हो गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 07:55 IST