चैकिंग करती पुलिस ने रोका ट्रक पूछा अंदर क्या है बाप बेटा बोले- दाल है साहब

Amethi Latest News: यूपी के अमेठी में देर रात पुलिस नाकाबंदी कर चैंकिंग कर रही थी. इसी दौरान यहां से गुजर रहे एक ट्रक को रोककर ड्राइवर से पूछा इसमें क्या है. बोला दाल है साबह.... इतना सुनते ही पुलिस उन्हें थाने ले गई. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला...

चैकिंग करती पुलिस ने रोका ट्रक पूछा अंदर क्या है बाप बेटा बोले- दाल है साहब
अमेठीः उत्तर प्रदेश की अमेठी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक ट्रक को रोक लिया. उसमें ड्राइवर और क्लीनर बाप-बेटे थे. पुलिस ने उनसे पूछा कि क्या ले जा रहे हो…? बोले- इसमें दाल है साहब. इतना कहते ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और थाने ले गई. उन्होंने थाने में चौंकाने वाला खुलासा किया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 6 लाख की दाल बरामद की है. अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली. यहां 24 घंटे के भीतर दाल लदे ट्रक का खुलासा कर दिया. घटना में शामिल बाप बेटे और एक व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 6 लाख रुपए कीमत का दाल और ट्रक को बरामद कर किया है. अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने मामले का खुलासा किया है. यह भी पढ़ेंः बिहार में मौसम का कहर! 24 घंटे में 12 जिंदगियां बिजली का शिकार, CM नीतीश ने की खास अपील मामला मुंशीगंज कोतवाली इलाके के परतोष तिराहे के पास का है. जहां देर रात मुंशीगंज पुलिस और सर्विलांस टीम एक ट्रक पर लदे दाल की तलाश में जुटी हुई थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक सुल्तानपुर की तरफ जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग लगाकर ट्रक को पकड़कर ट्रक पर सवार ड्राइवर क्लीनर और व्यापारी को हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में ट्रक ड्राइवर मुस्तकीम ने बताया कि वो अपने बेटे अरमान के साथ ट्रक चलाता था. ड्राइवर ने बताया कि 1 तारीख को वो एक ट्रक मटर दाल लादकर कानपुर से सुल्तानपुर के निकला था. लेकिन फुरसतगंज के पास उसकी नीयत बदल गई. उसने नसीराबाद थाना इलाके के रहने वाले व्यापारी अनस के हाथों 238 बोरी दाल बेच दी. जबकि, बाकि बची दाल को मोहनगंज थाना इलाके में एक किराए की दुकान में छिपाकर रख दिया. बताए गए स्थान से पुलिस ने 403 बोरी दाल की बोरियों जिसकी कीमत 6 लाख रुपए है. पुलिस ने ट्रक को भी बरामद कर लिया है. Tags: Amethi News Today, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 16:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed