सरस हाट खोलेगा रोजगार के द्वार किसानों और महिलाओं को होगा फायदा
सरस हाट खोलेगा रोजगार के द्वार किसानों और महिलाओं को होगा फायदा
सरस हाट में आने वाले लोगों के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है. और सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है. सरस हाट परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए 2 कमरों में विभिन्न संसाधन बनाए गए हैं. वहीं, सेल्फी प्वाइंट भी डेवलप किया गया है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.
रामपुर /अंजू प्रजापति: महिलाओं एवं किसानों को रोजगार और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन की ओर से प्रत्येक ब्लॉक में सरस हाट बनाने का फैसला किया गया है. चमरौआ ब्लॉक के शंकरपुर गांव में रेस्टोरेंट की थीम पर प्रदेश का पहला सरस हाट बनकर तैयार किया जा चुका है. बाकी के हर ब्लॉक में सरस हाट के लिए जमीन का चिन्हीकरण कराया जा रहा है. एक सरस हाट के निर्माण में करीब 45 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.
विकासखंड चमरौआ के ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत प्रदेश का पहला अत्याधुनिक सरस हाट बनकर तैयार हो गया है. इसके तहत शहर के चयनित स्थानीय उत्पादों के लिए 20 दुकानें एवं 10 ओपन स्टाल को तैयार किया गया है. इनमें ODOP प्रोडक्ट आम जन मानस के प्रॉडक्ट का विक्रय केंद्र बनाया गया है. इसके संचालन से स्वयं सहायता समूह और एफपीओ से जुड़े करीब 200 से अधिक प्रशिक्षित महिलाओं एवं किसानों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे.
बेहद आकर्षित है सरस हाट
सरस हाट में आने वाले लोगों के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है. और सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है. सरस हाट परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए 2 कमरों में विभिन्न संसाधन बनाए गए हैं. वहीं, सेल्फी प्वाइंट भी डेवलप किया गया है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. इसके अलावा सरस हाट रंग बिरंगी रोशनी से सुसज्जित है. स्थानीय खाने पीने के एक से बढ़कर एक व्यंजन यहां मिलेंगे. इसके संचालन की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह और एफपीओ को सौंपी गई है.
5 ब्लॉक में भी तैयार होंगे सरस हाट
मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल ने बताया कि शंकरपुर में सरस हाट का निर्माण कराया जा चुका है. अब इसी की तर्ज पर 2.25 करोड़ से जिले के अन्य 5 ब्लॉकों में सरस हाट तैयार किया जाएगा. इससे एनआरएलएम के 17 तथा डूडा के 15 उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहों को जोड़ा गया है, जिससे लगभग 200 से अधिक महिलाओं को रोजगार दिया गया है. सरस हॉट में क्षेत्र पंचायत निधि से 2586700 रुपये और मनरेगा से 1790833 रुपये खर्च किए जाएंगे.
Tags: Local18, Rampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 15:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed