महाकुंभ से पहले एक ही रंग में दिखेगा प्रयागराज ये है विकास प्राधिकरण की तैयार
महाकुंभ से पहले एक ही रंग में दिखेगा प्रयागराज ये है विकास प्राधिकरण की तैयार
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होगा. इस आयोजन के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए प्रयागराज के 10 मुख्य मार्गों को सजाने का निर्णय लिया गया है. प्रत्येक मार्ग को अलग-अलग रंगों से सजाया जाएगा, जिससे प्रत्येक मार्ग पर एकरूपता बनी रहेगी. इस योजना से शहर को एक नया और आकर्षक रूप मिल जाएगा.
रजनीश कुमार यादव /प्रयागराज: 2025 में प्रयागराज संगम पर महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, जिसे लेकर प्रशासन ने तैयारियों को तेज़ कर दिया है. मेला प्राधिकरण और प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने अनुमान लगाया है कि इस महाकुंभ में करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसी के चलते शहर की खूबसूरती को निखारने के लिए प्रयागराज के मुख्य मार्गों को सजाने और एकरूपता देने की योजना बनाई जा रही है. इस योजना के अंतर्गत 10 प्रमुख मार्गों को चिन्हित कर उन्हें एक ही रंग में रंगा जाएगा.
महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होगा. इस आयोजन के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए प्रयागराज के 10 मुख्य मार्गों को सजाने का निर्णय लिया गया है. प्रत्येक मार्ग को अलग-अलग रंगों से सजाया जाएगा, जिससे प्रत्येक मार्ग पर एकरूपता बनी रहेगी. इस योजना से शहर को एक नया और आकर्षक रूप मिल जाएगा.
ये प्रमुख मार्ग एक ही रंग में रंगे नजर आएंगे
लखनऊ रोड: फफामऊ से कैंट तक
मिर्जापुर रोड: छिवकी रेलवे स्टेशन से लेप्रोसी चौराहे तक
वाराणसी रोड: अंदावा से नरेश गार्डन तक
धूमनगंज रोड: मुंडेरा से एयरफोर्स तक
स्टेशन रोड: नवाब यूसुफ रोड से लीडर रोड तक
बस स्टेशन मार्ग: महात्मा गांधी रोड
इसके अलावा बहराना रोड, सरदार पटेल मार्ग, कटका मार्ग और शंभू नाथ सिंह मार्ग के किनारे स्थित भवनों को एक ही रंग में रंगा जाएगा. इस मार्ग पर लगे विज्ञापनों के रंग भी बदल दिए जाएंगे.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की योजना
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के VC अरविंद चौहान ने बताया कि इन मार्गों के किनारे स्थित भवन स्वामियों को खुद ही अपने घरों के रंग बदलने होंगे. यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि महाकुंभ के दौरान शहर की एकरूपता और सौंदर्य में कोई कमी न रहे.
Tags: Local18, Prayagraj Latest News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 14:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed