बच्चों की सुविधा के लिए रेलव स्टेशनों पर बनेगा गेमिंग जोन जानें लागत
बच्चों की सुविधा के लिए रेलव स्टेशनों पर बनेगा गेमिंग जोन जानें लागत
प्रयागराज जंक्शन पर पहली बार यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा दी जाएगी. यात्रियों के साथ आने वाले बच्चों के लिए विशेष प्रकार का गेमिंग जोन प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइन साइड में बनाया जाएगा. जहां पर बच्चे ट्रेन के लेटे होने पर झूला झूल सकेंगे एवं अन्य इंडोर गेम भी खेल सकेंगे. इससे यात्रियों के साथ आने वाले बच्चों को काफी सहूलियत मिलेगी.
प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज जंक्शन उत्तर मध्य रेलवे का मुख्य केंद्र है. इस रेलवे स्टेशन से प्रत्येक दिन हजारों यात्री सफर करने के लिए विभिन्न ट्रेनों के जरिए निकलते हैं. ऐसे में इन यात्रियों के साथ भारी संख्या में बच्चे भी आते हैं. इनके लिए ट्रेन का इंतजार करना थोड़ा असहज हो जाता है, इसलिए अपने अभिभावक को परेशान करते हैं. इसकी को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर बच्चों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखने की कवायद कीजा रही है.
960 करोड़ का बजट है प्रस्तावित
रेलवे बोर्ड के द्वारा कानपुर सेंट्रल एवं प्रयागराज जंक्शन का पुर्नविकास किया जा रहा है. इसके लिए 960 करोड रुपए का बजट प्रस्तावित है. प्रयागराज और कानपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है. जिस तरह एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए तमाम व्यवस्था की जाती है, उसी प्रकार रेलवे बोर्ड की ओर से प्रयागराज एवं कानपुर रेलवे स्टेशन पर दो गेमिंग जोन बनाए जाने की तैयारी है. वहीं इस जगह पर आने वाले यात्रियों के साथ उनके बच्चों के खेलने के लिए एक बेहतरीन गेमिंग पार्क विकसित किया जा रहा है. इस गेमिंग जोन में कई प्रकार के इंडोर गेम विकसित किया जाएगा. जिससे यहां आने वाले बच्चों को इंतजार करने का सही मौका मिल सके.
प्रयागराज में यहां बनेगा गेमिंग जोन
प्रयागराज जंक्शन उत्तर मध्य रेलवे का प्रमुख केंद्र है. प्रयागराज जंक्शन पर कुल 10 रेलवे प्लेटफार्म है, जहां पर ट्रेनों का ठहरा होता है. यहां आने वाले कुछ यात्री जहां प्लेटफार्म संख्या एक से बाहर निकलते हैं तो वहीं कुछ यात्री सिविल लाइन साईड एग्जिट करते हैं. प्रयागराज जंक्शन पर बनाए जाने वाला गेमिंग जोन सिविल लाइन साइड में तैयार किया जाएगा. इसमें ना केवल यात्रियों के बच्चे ही बल्कि शहर के बच्चे भी आकर गेम खेल सकते हैं और झूला झूल सकते हैं. गेमिंग जोन की सुविधा पहली बार प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल में किया जा रहा है. इसका फायदा यह होगा कि ट्रेन लेट होने की दशा में अभिभावक के साथ आए बच्चे आराम से गेमिंग जोन में खेल-कूद सकते हैं. इससे अभिभावकों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
Tags: Indian Railway news, Local18, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 11:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed