आ गया अतीक अहमद के दोनों बेटों का रिजल्ट! मार्क्स देख चौंक जाता पिता

माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा लिखी थी. जहां बड़े ने इंटर का एग्जाम दिया था वहीं छोटे ने हाई स्कूल के एग्जाम दिए थे. अब दोनों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

आ गया अतीक अहमद के दोनों बेटों का रिजल्ट! मार्क्स देख चौंक जाता पिता
सोमवार को आईसीएसई बोर्ड्स के रिजल्ट घोषित किये गए. छात्रों में रिजल्ट को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. इंटर के साथ ही साथ हाई स्कूल के रिजल्ट भी घोषित किये गए हैं. ये रिजल्ट माफिया अतीक अहमद के लिए भी ख़ास होता. आज अगर वो जिन्दा होता तो देखता कि उसके बेटों ने पढ़ाई कर एग्जाम में कितने मार्क्स पाए हैं. अतीक अहमद के दोनों बेटों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा लिखी थी. बड़े ने इंटर तो छोटे ने हाई स्कूल का एग्जाम लिखा था. प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद के दोनों ही बेटों ने परीक्षा उत्त्तीर्ण कर ली है. दोनों को ही सत्तर फीसदी अंक मिले हैं. अतीक के दोनों बेटे अहजम अहमद और अबान अहमद का रिजल्ट आते ही चर्चा शुरू हो गई. दोनों प्रयागराज के सेंट जोसफ कॉलेज में पढ़ते थे. एक साल गैप हो जाने के बाद इस साल दोनों ने परीक्षा दी थी. दोनों के अंक संतोषजनक हैं. दोनों ने ही अपने रिश्तेदार के घर रहकर परीक्षा की तैयारी की थी. नहीं आए एक दिन स्कूल अतीक के दोनों बेटों को पिछले साल ही बोर्ड परीक्षा देनी थी. लेकिन पिता और चाचा की मौत की वजह से वो एग्जाम नहीं दे पाए. पिछले साल दोनों फरार चल उसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़कर बाल सुधार गृह में रखा था. जहां से दोनों अपने रिश्तेदार के घर चले गए. वहीं दोनों ने अपनी परीक्षा की तैयारी की. एकेडमिक सेशन के दौरान दोनों एक बार भी स्कूल नहीं गए थे. लेकिन सेंट जोसफ कॉलेज के प्रिंसिपल के मुताबिक़, दोनों अपने सारे प्रॉजेक्ट्स समय पर सब्मिट करते थे. आए इतने नंबर बात अगर बोर्ड एग्जाम की करें तो आईसीएसई बोर्ड्स को काफी मुश्किल माना जाता है. अतीक के बेटों ने मेहनत की और दोनों ने ही सत्तर फीसदी नंबर से परीक्षा पास की. कॉलेज के प्रिंसिपल के मुताबिक़, दोनों ने अपनी मेहनत से एग्जाम पास किया है. बता दें कि परीक्षा देने के लिए दोनों ने ऑफलाइन मोड चुना था. दोनों ने सेंटर पर जाकर एग्जाम दिया था. Tags: 12 Board Exam, Ajab Gajab, Atiq Ahmed, Atiq ahmed dead, ICSE, Khabre jara hatkeFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 15:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed