लखनऊ हादसाः अचानक आई बम फटने जैसी आवाज ट्रक से उतरा ही आया था ड्राइवर

Lucknow Transport Nagar Building Collapse : लखनऊ के ट्रांसपोर्ट में नगर में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. इसमें अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायलों का इलाज जारी है. बिल्डिंग के मलबे की चपेट में आए ट्रक के ड्राइवर ने आंखों देखा हाल बताया.

लखनऊ हादसाः अचानक आई बम फटने जैसी आवाज ट्रक से उतरा ही आया था ड्राइवर
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शनिवार की शाम हादसे से दहल गई. यहां के ट्रांसपोर्ट नगर में एक तीन मंजिला इमारत देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. चारों तरफ धूल का गुबार छा गया. यह सब देख लोग सहम गए. एकाएक चीख पुकार मच गई. हादसे में 8 लोग काल के गाल में समा गए. 22 लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. बिल्डिंग के मलबे की चपेट में माल खाली कर रहा एक ट्रक भी आया था. जिसके ड्राइवर की बाल-बाल जान बच गई. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में क्षतिग्रस्त हुए ट्रक के ड्राइवर राजेश ने घटना समय हुई आपबीती बतायी. राजेश ने बताया कि हादसे के वक्त उनका कंटेनर दवाओं की खेप लेकर बिल्डिंग के बाहर पहुंचा था. माल उतारकर गोदाम में पहुंचाया जा रहा था. कंटेनर के ड्राइवर राजेश ट्रक के केबिन में उतरे ही थी कि अचानक बम फटने जैसी आवाज आई. ट्रक का आधा से ज्यादा हिस्सा बिल्डिंग के भीतर था. बिल्डिंग ढहते ही कंटेनर का बड़ा हिस्सा मलबे में दब गया. यह सब देख राजेश कुछ देर के लिये सहम गये. हर तरफ धूल का गुबार छा गया. यह भी पढ़ेंः Himachal News: हिमाचल में 32 हजार कैंसर मरीज, एक्सपर्ट्स ने बतायी बड़ी वजह, सब्जी-फल खाना भी जानलेवा! बिल्डिंग के भीतर कई लोग मौजूद थे. मलबे में लोगों के दबने से अफरा-तफरी मच गई. धराशाई हो चुकी बिल्डिंग में रोते-बिलखते लोग अपनों को तलाशने लगे. इसके बाद शासन प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेक्स्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. गौरतलब है कि, लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर में शनिवार शाम बारिश के दौरान शहीद पथ किनारे बनी तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई थी. इस हादसे में एक कारोबारी समेत आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि मलबे में दबे 24 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. एडीएम एफआर राकेश सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान अब तक कई लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है. सभी घायलों को एंबुलेंस से लोकबंधु अस्पताल और केजीएमयू में भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला हरमिलाप बिल्डिंग में दवा का काम होता था. हादसा जिस समय हुआ, वहां पर कई कर्मचारी काम कर रह थे. जो हादसे का शिकार हो गए. Tags: Lucknow news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 13:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed