कुत्ते-बिल्ली जैसे पालतू जानवर हो रहे हैं किडनी में पथरी के शिकार जानिए वजह

अगर आपका पालतू जानवर अचानक खाना-पीना छोड़ दे.सुस्त हो जाए.घर में लोगों से अलग बैठ जाए.उसके मूत्र से खून आने लगे तो समझ जाइए कि आपके पालतू कुत्ते, बिल्ली के गुर्दे में पथरी है.हाल ही मे अलीगढ़ मे ऐसे ही कुछ मामले देखने को मिले है, जब एक पालतू बिल्ली के गुर्दे में पथरी के चलते उसके अंदर यह सब लक्षण नजर आने लगे थे.

कुत्ते-बिल्ली जैसे पालतू जानवर हो रहे हैं किडनी में पथरी के शिकार जानिए वजह
वसीम अहमद /अलीगढ़. अगर आपका पालतू जानवर अचानक खाना-पीना छोड़ दे. सुस्त हो जाए. घर में लोगों से अलग बैठ जाए. उसके मूत्र से खून आने लगे तो समझ जाइए कि आपके पालतू कुत्ते, बिल्ली के गुर्दे में पथरी है. हाल ही मे अलीगढ़ मे ऐसे ही कुछ मामले देखने को मिले हैं, जब एक पालतू बिल्ली के गुर्दे में पथरी के चलते उसके अंदर यह सब लक्षण नजर आने लगे थे. बिल्ली पालक आतिफ अलीगढ़ के एक बड़े वरिष्ठ पशु शल्य चिकित्सक डॉ. लखन सिंह के पास ले गए, जहां उसका इलाज किया गया. इंसान के मूत्राशय व गुर्दे में पथरी की समस्या आम बात है, लेकिन यही समस्या कुत्ते बिल्लियों में भी देखी जा रही है. अलीगढ़ निवासी आतिफ उर रहमान के पास प्रशियान प्रजाति का एक बिल्ला है, जिसे पिछले तीन दिनों से मूत्र विसर्जन नहीं हो रही थी. उन्होंने उसे कई जगह दिखाया, पर कोई आराम नहीं मिला. वह अपने बिल्ले को लेकर पशु शल्य चिकित्सक डॉ लखन सिंह के क्लिनिक पर पहुचे. जहां डॉ. लखन सिंह ने पहले एक्स-रे करवाया. जिससे पता लगा कि मूत्राशय में एक पथरी है. डॉ लखन सिंह ने सिस्टोटॉमी सर्जरी से एक सेंटीमीटर से बड़ी पथरी को बाहर निकाल दिया.अगले दिन से ही बिल्ले को आराम मिलने लगा. जानकारी देते हुए अलीगढ़ के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ लखन सिंह ने बताया कि मूत्राशय में खनिजों के इकट्ठे होने से पथरी बन जाती है.पथरी से कुत्तों या बिल्ली जैसे पालतू जानवरों को दर्द, जलन और मूत्र विसर्जन में परेशानी होती है. ऐसी समस्या होने पर सतर्क हो जाना चाहिए. इलाज़ में अधिक विलंब करने से पेट के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 16:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed