मुरादाबाद/पीयूष शर्मा: उत्तराखंड के पहाड़ों में हो रही बारिश से नदियां उफना गई हैं. रामगंगा नदी का कटघर और कालागढ़ में लगातार तीसरे दिन बढ़ते क्रम में जलस्तर रिकॉर्ड किया गया. जबकि गागन का जलस्तर स्थिर रहा. प्रशासन ने येलो अलर्ट जारी कर बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों व बाढ़ खंड के अधिकारियों को सतर्क कर दिया है. बाढ़ चौकियों को 24 घंटे सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं. कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपदा कार्यालय में स्थापित बाढ़ कंट्रोल से मिली जानकारी के अनुसार रामगंगा नदी का जलस्तर कटघर रेलवे पुल पर बढ़ते क्रम में 189.67 मीटर रिकॉर्ड किया गया.
लगातार बढ़ रहा जलस्तर
रामगंगा कालागढ़ बांध पर जलस्तर चढ़ाव के क्रम में 350.120 मीटर रहा. जबकि गागन नदी का जलस्तर दो दिन बढ़ने के बाद बीते रविवार को स्थिर रहकर 189.15 मीटर रिकॉर्ड किया गया. जलस्तर के बढ़ने का कारण उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही बारिश को बताया. जिला आपदा विशेषज्ञ सुजीत गौतम ने बताया कि नदियों के जलस्तर बढ़ने को देखते हुए येलो अलर्ट जारी है. जलस्तर बढ़ने से सदर तहसील के मूंढापांडे ब्लॉक के कई गांव जद में हैं. जहां पानी पहुंच गया है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. वहीं, जिलाधिकारी ने बाढ़ चौकियों पर रोस्टर के अनुसार कर्मचारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं.
नदियों का तीन दिन का जलस्तर
रामगंगा नदी से कटघर पुल तक 189.67 मीटर से ऊपर दर्ज किया गया है.
रामगंगा कलाकार डैम 350.120 मीटर तक दर्ज किया गया है.
गागन नदी 189.15 मीटर तक दर्ज किया गया है.
Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 13:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed