78 साल बाद भी मजाक बने ये गांव! नाम लेने से कतराते हैं यहां के लोग

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आज भी कई गांव ऐसे हैं जिनके जातिसूचक और अपमानजनक नाम लोगों के लिए शर्म का कारण बने हुए हैं, जैसे नकटी, चमार टोला, टोनहीनारा और चुड़ैलझरिया. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मुद्दे पर राज्यों से रिपोर्ट मांगी है. ग्रामीणों की मांग और ग्राम सभा के प्रस्ताव के बाद अब सरकार गांवों के नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर रही है.

78 साल बाद भी मजाक बने ये गांव! नाम लेने से कतराते हैं यहां के लोग