कोझिकोड-कन्नूर में कमल उभार 2026 चुनाव में केरल में BJP की नई पटकथा
Kerala Politics BJP Rise: केरल की राजनीति में दशकों से चली आ रही LDF-UDF की द्विध्रुवीय तस्वीर अब बदलने लगी है. 2020 के कन्नूर और कोझिकोड निकाय चुनावों में भाजपा की उपस्थिति ने नए राजनीतिक संकेत दिए. शहरी और युवा मतदाताओं में विकास-आधारित मुद्दों पर झुकाव बढ़ रहा है. यही बदलाव 2026 के विधानसभा चुनावों को नई दिशा दे सकता है.