Reels के लिए सनक! दूल्हे के दोस्तों ने मचाया हुड़दंग पुलिस ने लिया एक्शन

हापुड़ जनपद में एक दूल्हे को अपने साथियों के साथ बारात ले जाते हुए हुड़दंग करना भारी पड़ गया है. सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के चक्कर में फेमस होने के लिए युवाओं ने जिस तरह से हुड़दंग दिखाए, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Reels के लिए सनक! दूल्हे के दोस्तों ने मचाया हुड़दंग पुलिस ने लिया एक्शन
विशाल भट्नागर/ मेरठ:-  युवाओं में अब सोशल मीडिया पर रील्स बनाने की प्रति काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. इन रील्स के चक्कर में युवा कई बार कानूनी नियमों की भी धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई देते हैं. कुछ इसी तरह का नजारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के कोतवाली क्षेत्र स्थित चमरी मोहल्ला में भी देखने को मिला, जहां दूल्हा व उसके दोस्तों ने गाड़ियों में जमकर हुड़दंग किया. इससे आसपास के लोगों में भी काफी डर देखने को मिला, क्योंकि जिस प्रकार यह है हुड़दंग करते हुए जा रहे थे, उससे कोई भी घटना हो सकती थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार जिस तरीके से दूल्हा अपने साथियों के साथ बारात का काफिला लेकर नियमों की धज्जियां उड़ते हुए नजर आ रहा है, वह काफी खतरनाक है. एक तरफ जहां युवा गाड़ियों के शीशे से बाहर निकलकर वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ युवा गाड़ी के ऊपर बैठकर भी डांस कर रहे हैं. इतना ही नहीं, गाड़ियों का तेज हॉर्न और गाने की तेज आवाज के बीच युवा डांस भी कर रहे थे. ऐसे में जिस तरीके से युवाओं द्वारा गाड़ियों को दौड़ाया गया, उससे कहीं ना कहीं आसपास में कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी. पुलिस ने काटा हजारों का चालान जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ, हापुड़ पुलिस भी सक्रिय भूमिका में नजर आई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर ही हापुड़ पुलिस द्वारा चार गाड़ियों का 48000 का चालान काट दिया गया है. पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दो गाड़ियों पर 17-17 हजार रुपए एवं अन्य दो गाड़ियों पर सात-सात हजार रुपए का चालान किया गया है. साथ ही हापुड़ पुलिस ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि अगर इसी तरीके से अन्य लोग भी करते हुए पाए जाएंगे, तो उन पर भी कानूनी नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. ये भी पढ़ें:- स्टंटबाजी पड़ गया महंगा, दिल्ली पुलिस ने स्पाइडर-मैन ग्रुप का काटा 21500 का चालान, अकाउंट सस्पेंड चर्चा का विषय बना वीडियो बहरहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि जिन गलियों में यह गाड़ियां दौड़ रही थी, वह तंग गलिया मानी जाती हैं. ऐसे में जिस तरीके से यह युवा खुली गाड़ियों में डीजे की धुन पर डांस कर रहे हैं और दोनों तरफ से खिड़की भी खोलते हुए नाच रहे हैं, उसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. . Tags: Hapur News, Latest viral video, Local18, Traffic rules, UP newsFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 10:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed