मेरी डिक्शनरी में नर्वसनेस शब्द नहीं है मैंने तपस्या की है- नरेंद्र मोदी

मेरी डिक्शनरी में नर्वसनेस शब्द नहीं है मैंने तपस्या की है- नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों में लगातार रैलियां, रोडशो और जनसभाएं कर रहे हैं. एक दिन में 3 से 4 राज्यों को वे कवर कर रहे हैं. कल उन्होंने बिहार में तीन जगह जनसभाएं की थीं और शाम को वाराणसी में रोडशो किया. आज सुबह उन्होंने महाकाल और मां गंगा की पूजा-अर्चना के बाद वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पीएम मोदी बनारस से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन दाखिल करने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ न्यूज18 इंडिया की कंसल्टिंग एडिटर रुबिका लियाकत ने कई मुद्दों पर चर्चा की. चुनाव के बारे में सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा, “ये चुनाव मोदी नहीं लड़ रहा है. ये चुनाव 140 करोड़ देशवासी लड़ रहे हैं. मेरा बहुत लंबा अनुभव है चुनावों का. जनता के मिजाज का अनुभव है. उनका तजुर्बा मैं समझ सकता हूं. ये चुनाव से भी काफी ऊपर की अवस्था है. ये वोट देकर छूटने वाली अवस्था नहीं है. देश के लोग मोदी से जुड़ चुके हैं. और अधिक जुड़ना चाहते हैं.” चुनावों में बीजेपी की जीत लोकर प्रधानमंत्री में अलग ही आत्मविश्वास दिखाई दे रहा था. जब इस आत्मविश्वास की वजह पूछी तो उन्होंने कहा, “देश की जनता को लगता है कि देश ने कई सरकारों के मॉडल देखे. लेकिन बीजेपी ने एक ऐसा मॉडल दिया है, जिसमें आधुनिक भारत का संकल्प भी है, सपने भी हैं. और देश के सामान्य मानव के सपनों को पूरा करने का काम आज मोदी कर रहा है. इसलिए जमीनी सच्चाई मेरे साथ जुड़ चुकी है. खासकर युवाओं को बदलाव साफ-साफ दिखाई दे रहा है. डिजिटल इंडिया बन रहा है. हम चॉंद पर पहुंच रहे हैं. देश ग्रीन हाइड्रोजन का हब बनने जा रहा है. स्टार्टअप हो रहे हैं. इनसे युवाओं को लग रहा है कि भारत के द्वार दुनिया के लिए खुल रहे हैं. देश का नौजवान अपने सपनों को मेरी सफलताओं के साथ बुन रहा है.” चुनावों को लेकर आप नर्वस नहीं हैं, इस पर पीएम मोदी ने कहा, “मेरी डिक्शनरी में नर्वसनेस शब्द नहीं है. इसके अलावा मैंने जीवन में तपस्या की है. मैंने अपना पल-पल देशवासियों के लिए खपाया है. और मैंने यह सब इसलिए किया है कि हमारे देश के लोग बहुत ही डिजर्विंग हैं. इनके साथ 70 साल तक अन्याय हुआ है. जब कोई उनके आंसू पौंछता है, कोई उनके टॉयलेट की चिंता करता है, इन बातों को वह भूल नहीं सकता है.” प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के कठिन काल में उन्होंने किसी घर का चूल्हा बुझने नहीं दिया था. बच्चों को भूखा सोने नहीं दिया था. इन सब कामों से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है और यही विश्वास उन्हें ऊर्जा देता है. Tags: Banaras news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 14:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed