प्रशासन से भी तेज साइबर ठग जाना था पैसा हमीरपुर के किसानों के पास लेकिन

मामले में एसडीएम ने आईडी हैक कर खातों में बदलाव का आरोप लगाया है. हमीरपुर जिले में ओलावृष्टि से तबाह किसानों के आंसू पोंछने के बजाय प्रशासन के नुमाइंदों ने उनका हक ही मार दिया.

प्रशासन से भी तेज साइबर ठग जाना था पैसा हमीरपुर के किसानों के पास लेकिन
हमीरपुरः साइबर ठग अब आम लोगों के साथ-साथ सरकारी महकमे को भी अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की है, जहां 750 किसानों के मुआवजे में गडबड़झाला सामने आया है. इसमें ओलावृष्टि की अनुदान राशि महराजगंज व गोरखपुर के खातों में भेज दी गई है. मामले में एसडीएम ने आईडी हैक कर खातों में बदलाव का आरोप लगाया है. हमीरपुर जिले में ओलावृष्टि से तबाह किसानों के आंसू पोंछने के बजाय प्रशासन के नुमाइंदों ने उनका हक ही मार दिया. मुआवजे के तौर पर 750 किसानों को मिलने वाली धनराशि महाराजगंज व गोरखपुर में कुछ लोगों के खातों में भेज दी. एसडीएम सदर ने करीब 15.50 लाख रुपये दूसरे खातों में जाने की बात स्वीकार की है. एसडीएम का कहना है कि उनकी आईडी हैक कर शातिरों ने गड़बड़झाला किया। एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक ने साइबर थाने में चार अगस्त को अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात करने, आघात पहुंचाने व संचार माध्यम से धोखा देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने बताया है कि ओला पीड़ित किसानों को अनुदान वितरित करने के लिए लेखपालों ने अपनी लॉगिन आईडी से उनका विवरण ऑनलाइन फीड किया. सभी स्तरों पर स्वीकृत होते हुए पेमेंट ऑन लाइन किसानों के खाते में भेजा गया. लेकिन फीडिंग के दौरान त्रुटि होने पर पेमेंट रिटर्न हो गया. 15.50 लाख धनराशि गलत खातों में पहुंची, जिसपर ऑफ लाइन डाटा संशोधन कर भेजा गया. रिटर्न सूची में अंकित कई किसानों के खातों में खाता संख्या अज्ञात स्तर पर बदल गई. यह गड़बड़झाला उनकी आईडी हैक कर किया गया. ज्यादातर धनराशि महाराजगंज व गोरखपुर में संचालित खातों में जाने की बात सामने आई है. एसडीएम सदर ने बताया कि करीब 750 किसानों की 15.50 लाख धनराशि गलत खातों में पहुंची है, जिसकी जांच की जा रही है. एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी ने एक जुलाई को सदर व मौदहा तहसील के एसडीएम व तहसीलदार को पत्र भेज ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के बैंक खातों में कोषागार से भेजी गई धनराशि का सत्यापन कराने के निर्देश दिए. इसके बाद सुमेरपुर क्षेत्र के पंधरी गांव निवासी 11 किसानों की धनराशि अन्य खातों में पहुंचने पर लेखपाल प्रदीप यादव को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही एसडीएम व तहसीलदार से ऐसे किसानों का विवरण मांगा गया. बीते 20 फरवरी व तीन मार्च 2023 को जिले में हुई ओलावृष्टि ने सदर व मौदहा तहसील के किसानों को तबाह कर दिया था. सदर व मौदहा क्षेत्र के 53 गांवों में फसलों को 90 फीसदी नुकसान हुआ था. किसानों को न तो बीमा कंपनी से कुछ मिला और न ही कृषि अनुदान की धनराशि ही उनके खाते में पहुंची. Tags: Hamirpur newsFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 08:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed