उत्तर भारत पर मंडरा रहा बड़ा खतरा हर तरफ छा जाएगा स्मॉग रिसर्च में खुलासा
उत्तर भारत पर मंडरा रहा बड़ा खतरा हर तरफ छा जाएगा स्मॉग रिसर्च में खुलासा
Air Pollution Latest News: पिछले एक दशक में देखा गया है कि सर्दियां आते ही उत्तर भारत भीषण प्रदूषण और स्मॉग की चपेट में आ जाता है. इसका असर ना सिर्फ भारत बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी देखने को मिलता है. प्रदूषण पर एक नई स्टडी सामने आई है, जो बेहद डराने वाली है.
Air Pollution Latest News: अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों की दस्तक के साथ भयंकर प्रदूषण तो हम पिछले एक दशक में लगातार देखते ही आ रहे हैं . अब इस प्रदूषण के साथ ही उत्तर भारत पर बड़ा खतरा भी मंडराने लगा है . अमेरिकी स्टडी में यह दावा किया जा रहा है कुछ दशकों में बढ़ते प्रदूषण ने मौसम संबंधी कारकों को बढ़ा दिया है . अगर ये ऐसे ही जारी रहा तो आने वाले समय में धुंध को और ज्यादा भीषण बना सकता है . अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में ये परेशानी का सबक बन सकता है .
विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण के साथ-साथ मौसम का यह मौजूदा चक्र दिल्ली और सिंधु-गंगा के मैदानी क्षेत्र के हिस्सों में बेहद भयंकर धुंध में योगदान दे रहा है . बताया गया कि कालिख, ब्लैक कार्बन और अन्य प्रकार के एरोसोल प्रदूषण सर्दियों में अक्सर देखे जाने वाले तापमान को उलटने में प्रभाव को बढ़ा रहे हैं . बताया गया कि इस चक्र के कारण वायुमंडल के ऊपरी हिस्से में मौजूद गर्म हवा नीचे की सतह पर ठंडी हवा को फंसा देती है . इस वजह से प्रदूषण फैलने से रुक जाता है . ऐसा इसलिए है क्योंकि ये एरोसोल निचले ट्रोपोस्फीयर यानी क्षोभमंडल (वायुमंडल के सबसे निचले हिस्से) पर गर्म प्रभाव डालते हैं . ये नीचे की सतह पर हवा को ठंडा करते हैं.
Tags: Delhi air pollution, Delhi AQIFIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 07:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed