40 हजार के ब्याज ने छीना बेटे के सिर से पिता का साया सूदखोर ने किया जीवन नर्क

Ahmedabad: ओढव इलाके में कमलेशभाई परमार ने पिता के इलाज के लिए सूदखोर से 40 हजार रुपये उधार लिए थे. उधारी न चुकता करने पर सूदखोर ने गाली-गलौज और धमकी दी, जिससे परेशान होकर कमलेशभाई ने आत्महत्या की कोशिश की.

40 हजार के ब्याज ने छीना बेटे के सिर से पिता का साया सूदखोर ने किया जीवन नर्क