राजस्थान: फर्जी डिग्री बनाने वाले 2 अधिकारी पकड़े खाटूश्यामजी मंदिर रहेगा बंद

Rajasthan News: राजस्थान एसओजी ने RPSC की प्राध्यापक भर्ती परीक्षा से जुड़े मामले में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर सुशील शर्मा और सेक्शन ऑफिसर राजेश राणावत गिरफ्तार किया है. वहीं विशेष पूजा अर्चना और तिलक श्रृंगार के चलते खाटूश्यामजी मंदिर के पट आज दिन में बंद रहेंगे.

राजस्थान: फर्जी डिग्री बनाने वाले 2 अधिकारी पकड़े खाटूश्यामजी मंदिर रहेगा बंद
जयपुर. राजस्थान SOG ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए RPSC की प्राध्यापक भर्ती परीक्षा से जुड़े मामले में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर सुशील शर्मा और सेक्शन ऑफिसर राजेश राणावत गिरफ्तार किया है. इनको महिला अभ्यर्थियों की फर्जी डिग्री बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एसओजी ने इस मामले में पूर्व में महिला अभ्यर्थी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. शर्मा और राणावत को बाद में कोर्ट में पेश किया गया. वहां से राजेश राणावत को जेल भेज दिया गया जबकि सुनील शर्मा 11 जून तक एसओजी को रिमांड सौंप दिया गया. सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर के पट आज बंद रहेंगे. विशेष पूजा अर्चना और तिलक श्रृंगार के लिए मंदिर के पट बंद रखे जाएंगे. इसके लिए रविवार रात 10 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे. उन्हें अब सोमवार को शाम 5 बजे खोला जाएगा. उसके बाद श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. सिरोही में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत सिरोही जिले के आबूरोड में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. वहां एक बाइक पर सवार तीन लोग ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा आबूरोड के सदर थाना इलाके के किवरली पेट्रोल के सामने हुआ. हादसे के बाद वहां लोगों का जमावड़ा लग गया और ट्रैफिक जाम हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. अनूपगढ़ में 15 करोड़ की हेरोइन जब्त अनूपगढ़ जिले में पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलो हेरोइन बरामद की है. समेजा कोठी थाना पुलिस ने इस संबंध में एसओजी को इनपुट दिया दिया था. बरामद की गई हेरोइन का बाजार मूल्य करीब 15 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसे सीमा पार पाकिस्तान से लाए जाने की आशंका है. अलवर में युवती पर एसिड अटैक अलवर के कठूमर कस्बे में एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर एसिड अटैक कर दिया. पीड़िता को अलवर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रेमी ने महज इसलिए प्रेमिका पर एसिड अटैक कर दिया था कि उसने उससे बात करनी बंद कर दी थी. सिरोही में ट्रक ने पुलिसकर्मी को रौंदकर मार डाला सिरोही कोतवाली के बाहरीघाटा के पास रविवार को ट्रक ने एक पुलिसकर्मी को रौंद डाला. इससे पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया था. पुलिस ने ट्रक को पकड़ने के लिए जिलेभर में नाकाबंदी करवाई. राजसमंद में एक और पैंथर को पकड़ा राजसमंद के देलवाड़ा इलाके में एक और पैंथर को पिंजरे में कैद कर लिया गया है. उसे गोड़वा गांव में पकड़ा गया है. वन विभाग गोड़वा से अब तक 3 पैंथर पकड़ चुका है. ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पहले एक पैंथर ने 2 साल के मासूम बच्चे का शिकार कर लिया था. गोड़वा गांव के आसपास 5 से 6 पैंथर बताए जा रहे हैं. कांग्रेस आज जयपुर में करेगी हल्ला बोल प्रदर्शन जयपुर में बिजली पानी की किल्लत को लेकर कांग्रेस आज कलेक्ट्रेट सर्किल पर प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस जयपुर शहर अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व मंत्री, लोकसभा प्रत्याशी, पूर्व विधायक, विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी, प्रदेश और पदाधिकारियों समेत कई कार्यकर्ता शामिल होंगे. ट्रैक्टर ट्रोली ने युवक को कुचला प्रतापगढ़ में रविवार को मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रोली ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला. इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर तलाया के निकट हुआ. हादसे का शिकार हुआ युवक प्रतापगढ़ से अपने गांव नाराणी जा रहा था. उसकी पहचान रोशन कुमावत के रूप में हुई है. राजस्थान सरकार लाएगी आईपीओ राजस्थान की भजनलाल सरकार ने छोटे एवं मध्यम उद्योगों के प्रोत्साहन और उन्हें मजबूत बनाने की बड़ी पहल की है. MSME के खजाने को भरने के लिए राजस्थान सरकार आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इसके लिए बड़े कदम उठाए हैं. आईपीओ प्लेटफार्म के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से सरकार का करार हो गया है. Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 08:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed