हनुमान चालीसा के बाद ये क्रिकेटर बल्ला-गेंद से करती है कमाल सफलता का सीक्रेट
हनुमान चालीसा के बाद ये क्रिकेटर बल्ला-गेंद से करती है कमाल सफलता का सीक्रेट
Womens T20 World Cup 2024: लोकल 18 से बात करते हुए धाकड़ ऑलराउंडर महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने बताया कि वह हनुमान जी महाराज की बड़ी भक्त हैं. बचपन से हनुमान जी महाराज को मानती हैं. जब भी वह विदेश में मैच खेलने के लिए जाती हैं, तो इंटरनेट पर हनुमान जी महाराज का मंदिर खोजती हैं. मैदान में उतरने से पहले वह हनुमान चालिसा का पाठ करती हैं.
हरिकांत शर्मा /आगरा: महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 20 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. हनुमान जी की कट्टर भक्त आगरा की दीप्ति शर्मा इस बार ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम को पटकनी देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दीप्ति शर्मा ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि वह हनुमान महाराज की कितनी बड़ी भक्त हैं. जब वह क्रिकेट खेलने के लिए अन्य देश जाती हैं तो वहां भी वह हनुमान जी का मंदिर ढूंढ लेती हैं. हाल ही में उन्होंने हनुमान जी महाराज का टैटू अपने हाथ पर गुदवाया है.
लोकल 18 से बात करते हुए धाकड़ ऑलराउंडर महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने बताया कि वह हनुमान जी महाराज की बड़ी भक्त हैं. बचपन से हनुमान जी महाराज को मानती हैं. जब भी वह विदेश में मैच खेलने के लिए जाती हैं, तो इंटरनेट पर हनुमान जी महाराज का मंदिर खोजती हैं. जब भी वह मैदान में उतरती हैं, तो हनुमान चालीसा का पाठ करती हैं. जिस होटल में रहती हैं, वहां एक कोने में लाल कपड़ा बिछाकर हनुमान जी महाराज को स्थापित करती हैं और रोज पूजा करती हैं.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से रहेगा खड़ा मुकाबला
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर दीप्ति शर्मा बताती हैं कि इस बार कड़ा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से रहेगा. पिछले कई सालों से महिला T20 वर्ल्ड कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया के नाम है. भारत को महिला T20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने के लिए दीप्ति शर्मा खूब पसीना बहा रही हैं. वर्ल्ड कप ट्रेनिंग के लिए वह बेंगलुरु जाएंगी और कड़ी मेहनत करेंगी.
Tags: Agra news, Indian women cricketer, Local18, Sports newsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 15:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed