दुल्हा बना पौधा बाराती वन विभाग बैंड बाजे के साथ कुछ यूं निकली बारात
दुल्हा बना पौधा बाराती वन विभाग बैंड बाजे के साथ कुछ यूं निकली बारात
Van Mahotsav 2024: अक्सर आपने इंसानों की बारात देखी होगी. लेकिन, आगरा में एक अनोखी बारात निकाली गई है. इसमें दुल्हा पौधे को बनाया गया है. बारातियों में विभाग के कर्मचारी शामिल हुए. ये बारात आगार वन विभाग की तरफ से निकाली गई है.
हरिकांत शर्मा /आगरा: 1 से 7 जुलाई तक पर्यावरण की रक्षा के लिए वन विभाग की ओर से वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत वन विभाग की तरफ से आगरा ताजगंज शिल्पग्राम अमर विलास होटल से ताज नेचर पार्क तक बैंड बाजों की धुन पर पौधों की बारात निकाली गई . बारात में पौधे दूल्हा बने और बाराती आगरा वन विभाग के कर्मचारी. इसके अलावा कई सामाजिक सेवी संस्थाओं, स्कूली बच्चों और पर्यावरण संरक्षण संस्थाओं ने भी हिस्सा लिया. ताज नेचर के पार्क पर पौध भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
आगरा डीएफओ आदर्श कुमार ने कहा कि मानसून के सीजन में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव हर साल आयोजित किया जाता है. इस साल आगरा जनपद को 50 लाख पेड़ पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है. अकेले वन विभाग 15 लाख पौधे लगाएगा. इसमें हमने 25 अन्य सहयोगी विभागों को भी शामिल किया गया है. जो अब नर्सरी से पौधे लेकर वृक्षारोपण का काम कर रहे हैं. हमने देखा कि इस साल गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. लगातार गर्मी बढ़ रही है. पौधों की कमी हो रही है. इस कमी को पूरा करने के लिए पेड़ लगाने से ज्यादा जरूरी है पेड़ बचाना. इसलिए इस बार “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” का स्लोगन दिया गया है.
एक पेड़ मां के नाम
आगरा रेंज ऑफिसर दिशा सिंह ने कहा कि इस बार देश के प्रधानमंत्री के आवाहन पर एक पेड़ मां के नाम लगाने का संदेश दिया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह एक पेड़ अपनी मां के नाम से जरूर लगाए. ताकि पौधों से हमें उतना ही लगाव हो जितना अपनी मां से होता है. अधिकतर लोग AC का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो वातावरण के लिए बहुत नुकसानदायक है. धीरे-धीरे पेड़ कम होते जा रहे हैं. गर्मी बढ़ रही है, क्लाइमेट चेंज हो रहे हैं और इन सभी का नुकसान सीधे तौर पर इंसानों और आने वाली नस्लों पर पड़ता है. इसलिए इन सभी का एक ही समाधान है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगे. आपको जहां जगह मिले, वहां पेड़ लगाएं और उसकी देखभाल करें. उसके साथ फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर भी अपलोड करें, ताकि दूसरों को भी प्रेरणा मिले.
Tags: Agra news, Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Local18, OMG NewsFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 12:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed