खूब दिख रहे हैं गोल्डन और पीले मेंढक दे रहे हैं ये बड़ा संकेत वजह जानकर
खूब दिख रहे हैं गोल्डन और पीले मेंढक दे रहे हैं ये बड़ा संकेत वजह जानकर
Golden Yellow Frogs: जीव विज्ञान के जानकार डॉ. अमित तिवारी बताते हैं कि इस तरह के पीले और सुनहरे रंग के मेंढक को इंडियन बुलफ्रॉग कहा जाता है. इस मेंढक का यह स्वभाव रहता है कि मादा मेंढक को आकर्षित करने के लिए यह अपना रंग बदलते हैं. आकर्षण और मेटिंग के बाद
शाश्वत सिंह/झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दुर्लभ वीडियो सामने आया है. यहां सुनहरे रंग के मेंढक देखने को मिले हैं. झांसी के रक्सा क्षेत्र के पुनावली कला के एक तालाब में अचानक ढ़ेर सारे गोल्डन और पीले रंग के इन मेंढकों ने सबका ध्यान आकर्षित कर लिया है. चमकदार पीले मेंढक बारिश में उछल-कूद करते हुए नजर आए. झांसी में कुछ दिनों पहले हुई जोरदार बारिश के बाद सुनहरे मेंढक दिखने शुरू हुए हैं.
खास होता है सुनहरा मेंढक
जीव विज्ञान के जानकार डॉ. अमित तिवारी बताते हैं कि इस तरह के पीले और सुनहरे रंग के मेंढक को इंडियन बुलफ्रॉग कहा जाता है. यह मेंढक आकार में सामान्य से थोड़े बड़े होते हैं. यह मूलतः नर मेंढक होते हैं. अधिकतर समय यह अपने बिल में या फिर पानी के नीचे रहते हैं. अच्छी बारिश में ही ये मेंढक बाहर निकलते हैं. मानसून के समय ही यह सतह पर आते हैं. इस मेंढक का यह स्वभाव रहता है कि मादा मेंढक को आकर्षित करने के लिए यह अपना रंग बदलते हैं. आकर्षण और मेटिंग के बाद इनका रंग सामान्य हो जाता है.
अच्छी बारिश का देते हैं संकेत
इंडियन बुलफ्रॉग दिखने में बेहद खास होता है. यह भारत के सबसे बड़े मेंढक होते हैं. इनकी लंबाई 16 से 18 सेंटीमीटर तक होती है. इनके शरीर पर बाघ जैसी धारियां होती हैं. इन सुनहरे मेंढकों का दिखना इस बात का संकेत होता है कि इस बार अच्छी बारिश होगी. यह मेंढक तब ही सतह पर आते हैं जब अच्छी बारिश होने का अंदेशा होता है.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 11:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed