UP के इस शहर में बारिश का तांडव 24 घंटे से लगातार बरस रहे हैं बादल

आगरा में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 2 दिन के लिए अलर्ट जारी किया है .लोगों के घरों में पानी भर गया है . लोगों के किचन, बाथरूम और बेडरूम तक पानी भरा हुआ है.

UP के इस शहर में बारिश का तांडव 24 घंटे से लगातार बरस रहे हैं बादल
आगरा: शहर में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 2 दिन के लिए अलर्ट जारी किया है .लोगों के घरों में पानी भर गया है . लोगों के किचन, बाथरूम और बेडरूम तक पानी भरा हुआ है. बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. शहर के कई इलाक़ो में भारी जल भराव है .सड़क तालाब में तब्दील हो गई हैं . पिछले 24 घंटे में 15 मिनट के लिए भी बारिश बंद नही हुई है. जिलाधिकारी आगरा ने 12वीं तक के स्कूल कॉलेज की छुट्टी के आदेश दिए हैं. वहीं किसी भी आपातकाल की स्थिति में सहायता के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं .किसी भी आपदा राहत के लिये कन्ट्रोल रूम के नं० 0562- 2260550 एवं मोबाइल नं० 9458095419 पर कॉल कर सूचना दें. DM की खास नजर मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए नगर आयुक्त, जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों आदि को सावधानी व विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए .आगरा जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी की हालात पर नजर है. मौसम विभाग का अलर्ट वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी है. लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है. आईएमडी के मुताबिक, गुरुवार को यूपी के 26 से ज्यादा जिलों में बारिश होगी. 10 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. इसमें आगरा,मथुरा, झांसी,ललितपुर, हाथरस,बिजनौर, रामपुर,मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली,फर्रुखाबाद शामिल हैं. Tags: Heavy rain, Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 12:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed