इस रैंकिंग में महाराजगंज जिले का शानदार प्रदर्शन लगातार दूसरी बार किया टॉप
इस रैंकिंग में महाराजगंज जिले का शानदार प्रदर्शन लगातार दूसरी बार किया टॉप
उत्तर प्रदेश का महाराजगंज जिला सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. जिले में चल रही योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए अगस्त महीने के लिए यह स्थान हासिल हुआ है. सीडीओ अनुराज जैन ने कहा कि भविष्य में भी प्रथम स्थान बनाए रखने के का प्रयास महत्वपूर्ण है. टॉप रैंक पर बने रहने के लिए सभी को मोटिवेटेड रहने की जरूरत है.
महाराजगंज. यूपी का महाराजगंज जिला देश में अपनी अलग छाप छोड़ रहा है. जिले ने विकास एवं राजस्व योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में अगस्त महीने के लिए सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. इसको लेकर समस्त प्रशासनिक विभाग में प्रसन्नता देखी जा रही है. किसी भी जिले के लिए इस तरह का प्रदर्शन काफी गौरव का विषय है. खास बात है कि महाराजगंज जिले को लगातार दूसरी बार सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है.
सामूहिक प्रयास ने दिलाया प्रथम स्थान
मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन ने लोकल 18 को बताया कि जनपद वासियों और पूरी टीम के लिए यह बेहद हर्ष का विषय है. जनपद के सभी टीम विकास और राजस्व के अधिकारी और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के सहयोग से सीएम डैशबोर्ड में लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. जिले के टीम के सामूहिक सहयोग से इसके मानकों और समयबद्धता के साथ क्रियान्वयन हुआ जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि सीएम डैशबोर्ड रैंक में प्रथम स्थान के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में विकास और राजस्व सभी ने एक सामुहिक प्रयास किया है.
जनपद को टॉप पर रखने के लिए प्रयास जारी रहेगा
मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन ने लोकल 18 को बताया कि सबसे महत्वपूर्ण है कि भविष्य में इस टॉप रैंक पर बने रहने के लिए सभी को मोटिवेटेड रहने की जरूरत है. सीएम डैशबोर्ड रैंक में प्रथम स्थान बना रहे और जनपद के आम जनमानस की खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास किया जाए. उन्होंने जनपद के इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई दी है और भविष्य में भी इस प्रथम स्थान को बनाए रखने के लिए और जनपद में और भी बेहतर क्रियान्वयन के लिए मोटिवेटेड रहने के लिए भी सलाह दी.
Tags: Local18, Maharajganj News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 12:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed