सितंबर महीने में करें गेंदे की इन किस्मों की खेती इतनी दूरी पर लगाएं पौधे
सितंबर महीने में करें गेंदे की इन किस्मों की खेती इतनी दूरी पर लगाएं पौधे
देश में फूलों की खेती का बड़ा महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि फूलों का धार्मिक उपयोग के साथ ही सांस्कृतिक अवसरों एवं औषधीय के रूप में भी बड़े स्तर पर उपयोग किया जाता है. इसीलिए देश के किसान अन्य फसलों की खेती न करके फूलों की खेती की ओर ज्यादा रुख कर रहे हैं. जिनमें वे गुलाब के साथ गेंदा के फूलों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. (रिपोर्टः सौरभ / रायबरेली)