यूपी के आगरा से हैरान कर देना वाला मामला आवारा कुत्तों ने इंसान को नोच कर बचाई उसकी जान !

Agra News: यूपी के आगरा में दबंगों द्वारा युवक के साथ मारपीट की गई. इसके साथ ही उसे मरा समझकर यमुना नदी के किनारे जिंदा दफन कर दिया गया. जहां आवारा कुत्तों ने मिट्टी हटाकर युवक को नोचना शुरू किया. वहीं, युवक ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई.

यूपी के आगरा से हैरान कर देना वाला मामला आवारा कुत्तों ने इंसान को नोच कर बचाई उसकी जान !
हरिकांत शर्मा/आगरा: ताजनगरी आगरा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां आवारा कुत्तों ने एक युवक को नोच-नोचकर उसकी जान बचाई. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिरकार एक कुत्ता किसी को नोचकर उसकी जान कैसे बचा सकता है ? तो यह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. घर से बुलाकर ले गए थे दबंग जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को कुछ दबंगों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की, फिर उसे मरा हुआ समझ कर यमुना नदी के किनारे गड्ढा खोदकर मिट्टी में दफना दिया. इसके बाद कुछ आवारा कुत्तों ने उस जगह की मिट्टी की खुदाई करनी शुरू की. कुत्तों ने युवक को कई जगह नोचा, इसके बाद युवक होश में आ गया, फिर जैसे-तैसे युवक ने भागकर अपनी जान बचाई. 13 दिन बाद मुकदमा हुआ दर्ज पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित युवक रूप किशोर ने बताया कि 18 जुलाई को आगरा के सिकंदरा क्षेत्र अरतोनी इलाके में अंकित, गौरव, करण और आकाश नाम के 4 दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद उसे मरा हुआ समझकर उसे यमुना नदी के किनारे जिंदा दफना दिया, फिर आवारा कुत्तों ने उस जगह की मिट्टी को खोदकर उसे नोचना शुरू कर दिया. वहीं, युवक ने होश में आने के बाद रेंगते हुए एक बस्ती में पहुंचकर आपबीती सुनाई. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. पीड़ित ने की कड़ी कार्रवाई की मांग थाना सिकंदरा क्षेत्र के अरतोनी की रहने वाली रामवती ने थाना सिकंदरा में तहरीर दी. आरोप है कि 18 जुलाई को उनके गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ था. एक पक्ष का व्यक्ति उनके घर के बाहर खड़े होकर गालियां दे रहा था, जिसका विरोध उनके बेटे रूप किशोर ने किया. बेटे के विरोध के बाद गालियां दे रहा व्यक्ति चला गया. मारपीट कर गमछे से गला दबाया पीड़ित ने बताया कि थोड़ी देर के बाद वह अपने साथियों के साथ वापस आ गया. जहां रूप किशोर को प्रधान के बुलावे का बहाना बनाकर अपने साथ लेकर चला गया. जहां गांव के बाहर दबंगों ने उसके साथ मारपीट की. इसके साथ ही गमछे से उसका गला दबा दिया. गला दबने के बाद रूप किशोर बेहोश होकर गिर गया. यहां दबंगों ने उसे मरा समझकर यमुना नदी के किनारे गड्ढा खोदकर उसे दफन कर दिया. जहां आवारा कुत्तों ने मिट्टी हटाकर युवक को नोचना शुरू किया. इसके बाद युवक ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. Tags: Agra news, Local18FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 15:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed