सरकारी स्कूल की बदल दी सूरत पार्क से लेकर क्लासरूम सबकुछ दिखता है चकाचक
मेरठ से 30 किलोमीटर दूर किला परीक्षितगढ़ के गांव बहलोलपुर में सहायक अध्यापक ने उच्च प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर ही बदल दी. यह विद्यालय इतना सुंदर दिखता है कि प्राइवेट स्कूल भी इसके सामने फीके से नजर आते हैं.
