मछुआरों को ऐसे मिलेगा बीमा योजना का लाभ जान लें प्रक्रिया

मत्स्य विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप वर्मा ने बताया कि पीएमएसबीवाई और जीएआईएस के तहत बीमा कवरेज में बदलाव कर मछुआरों के लिए 5 लाख रुपये का व्यापक बीमा कवरेज प्रदान किया गया है. जीएआईएस के तहत 3 लाख रुपये और पीएमएसबीवाई के तहत 2 लाख रूपए दिए जाएंगे. नई योजना के तहत मछुआरों को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा.

मछुआरों को ऐसे मिलेगा बीमा योजना का लाभ जान लें प्रक्रिया
बस्ती. मुछआरों के लिए अच्छी खबर है. केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर किसान दुर्घटना बीमा की तरह मछुआरों को भी इस योजना का लाभ देंगे. यदि दुर्घटना बस किसी मछुआरे की मृत्यु हो जाती है तो उसको भी किसान दुर्घटना बीमा की तरह पांच लाख रूपए अनुदान दिया जाएगा. इसके लिए मछुआरों को मत्स्य विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके लिए फोटो, आधार कोर्ड और संबंधित क्रियाक्लापों के कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा. किसानों को इस एप पर कराना होगा पंजीकरण आपको बताते चलें कि मछुआरों, मछली पालकों, मछली विक्रेता तथा मछली पकड़ने एवं मत्स्य पालन से सम्बन्धित गतिविधियों में प्रत्यक्ष रूप से जुड़े व्यक्तियों की किसी अन्य श्रेणी के लिए निःशुल्क बीमा सुरक्षा के सम्पूर्ण किश्त मूल्य राशि को पीएमएमएसवाई के निधीयन प्रतिमान के अनुसार केन्द्र एवं सम्बन्धि राज्यों के मध्य सहभाजित किया जायेगा. इसमें 18-70 वर्ष तक के मछुआरा, मत्स्य पालक, मछली कार्यकर्ता एवं मत्स्य विक्रेता एवं मत्स्य पालन से सम्बन्धित गतिविधियों में प्रत्यक्ष रूप से जुड़े व्यक्ति इसका लाभ लेने के लिए upfishfarmerapp पर पंजीकरण करा सकते हैं. मछुआरों को नहीं देना होगा प्रीमियम मत्स्य विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप वर्मा ने लोकल 18 को बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और समूह दुर्घटना बीमा योजना (जीएआईएस) के तहत बीमा कवरेज में बदलाव कर मछुआरों के लिए 5 लाख रुपये का व्यापक बीमा कवरेज प्रदान किया गया है.  उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मृत्यु या स्थायी पूर्ण विकलांगता के लिए जीएआईएस के तहत 3 लाख रुपये और पीएमएसबीवाई के तहत 2 लाख रूपए दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अब तक पीएमएसबीवाई के तहत 2 लाख  और जीएआईएस के तहत 5 लाख तक का कवरेज दिया जाता था. नई योजना पूरी तरह से सब्सिडी वाली है और मछुआरों को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा. पूरा प्रीमियम केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बीमाकर्ता को दिया जाएगा. लगभग 3.2 मिलियन मछुआरे बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं. Tags: Basti news, Local18, New Scheme, UP newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 11:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed