UP पुलिस भर्ती में किसे लगानी होगी कितनी दौड़ जानें फिजिकल से जुड़ी जानकारी

UP Police Constable Recruitment 2023 : इस्लाम नबी ने बताया कि शारीरिक परीक्षा वाले दिन सबसे पहले अभ्यर्थियों की दौड़ होती है. इसमें पुरूष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी और महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.

UP पुलिस भर्ती में किसे लगानी होगी कितनी दौड़ जानें फिजिकल से जुड़ी जानकारी
झांसी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) की नई डेट घोषित कर दी है. लिखित परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन पहले 17 और 18 फरवरी को किया गया था. लेकिन, पेपर लीक होने कारण परीक्षा रद्द हो गई थी. कांस्टेबल के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को करने का निर्णय लिया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो शिफ्टों में किया जाएगा. अभ्यर्थियों को फिजिकल ट्रेनिंग देने वाले इस्लाम नबी ने बताया कि ओबीसी एवं एससी वर्ग के अभ्यर्थिय़ों की लंबाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए. वहीं एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम लंबाई160 सेमी निर्धारित है. इसके अलावा पुरुषों के सीने की चौड़ाई कम से कम 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होनी चाहिए. एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के सीने की चौड़ाई 77 सेमी और फुलाने पर 82 सेमी निर्धारित है. वहीं सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग की महिलाओं की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए, जबकि एसटी वर्ग के महिलाओं की न्यूनतम लंबाई147 सेमी होनी चाहिए. ऐसे होता है फिजिकल टेस्ट इस्लाम नबी ने बताया कि शारीरिक परीक्षा वाले दिन सबसे पहले अभ्यर्थियों की दौड़ होती है. इसमें पुरूष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी और महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. इसके बाद सीने की चौड़ाई नापी जाती है. एक बार में अभ्यर्थी अगर मानक के करीब नहीं आ पाते हैं, तो उन्हें दोबारा मौका दिया जाता है. इसके बाद मेडिकल होता है और अभ्यर्थियों की आंख की जांच भी की जाती है. FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 19:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed