गाजियाबाद होगा हाईटेक RRTS कॉरिडोर के दोनों तरफ बनेंगे स्कूल अस्पताल और मॉल!
गाजियाबाद होगा हाईटेक RRTS कॉरिडोर के दोनों तरफ बनेंगे स्कूल अस्पताल और मॉल!
दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन के पास स्पेशल डिवेलपमेंट एरिया विकसित करने की योजना बनाई गई है. दुहाई में 600 हेक्टेयर और गुलधर में 309 हेक्टेयर जमीन को इस उद्देश्य से चिह्नित किया गया है. यहां ग्रुप हाउसिंग, बड़े व्यावसायिक कार्यालय, मॉल और औद्योगिक हब बनाए जाएंगे.
गाजियाबाद : आरआरटीएस कॉरिडोर के दोनों किनारों पर शहरवासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और शॉपिंग की बेहतरीन सुविधाएं मिलने वाली हैं. इस संबंध में विकास की एक फुलप्रूफ योजना तैयार की गई है, जिसके तहत घरों के पास ही स्कूल, अस्पताल और मॉल बनाए जाएंगे. ट्रांजिट ऑरिएंटेड डिवलपमेंट (TOD) की तर्ज पर इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा.
आरआरटीएस और मेट्रो कॉरिडोर दोनों के किनारों को ट्रांजिट ऑरिएंटेड डिवलपमेंट मॉडल के तहत विकसित किया जा रहा है. इस योजना के तहत दोनों कॉरिडोर के आसपास के क्षेत्रों में एक समान विकास किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए 4261 हेक्टेयर और मेट्रो कॉरिडोर की रेड लाइन के लिए 482 हेक्टेयर और ब्लू लाइन के लिए 154 हेक्टेयर जमीन को चिह्नित कर लिया गया है. इसके अलावा, दुहाई और दुहाई डिपो के आसपास 909 हेक्टेयर स्पेशल डेवलपमेंट जोन के रूप में विकसित किया जाएगा.
दुहाई डिपो के पास बनेगा स्पेशल डिवेलपमेंट एरिया
दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन के पास स्पेशल डिवेलपमेंट एरिया विकसित करने की योजना बनाई गई है. दुहाई में 600 हेक्टेयर और गुलधर में 309 हेक्टेयर जमीन को इस उद्देश्य से चिह्नित किया गया है. यहां ग्रुप हाउसिंग, बड़े व्यावसायिक कार्यालय, मॉल और औद्योगिक हब बनाए जाएंगे. दुहाई डिपो स्टेशन को TOD जोन के इंफ्लुएंस जोन में शामिल कर लिया गया है, जिससे यहां आवासीय और वाणिज्यिक विकास की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
हापुड़ रोड पर सेक्टोरल प्लानिंग
मास्टर प्लान के तहत हापुड़ रोड की सेक्टोरल प्लानिंग की गई है. इसमें आवासीय, व्यावसायिक, ट्रांसपोर्टनगर, सार्वजनिक और मनोरंजन क्षेत्रों के लिए विशेष जमीनें निर्धारित की गई हैं. इससे निवासियों को आवास के पास ही सभी जरूरी सुविधाएं मिल सकेंगी, जिससे जीवन स्तर में सुधार होगा.
100 हेक्टेयर में बनेगा लॉजिस्टिक पार्क
शहर के विकास को ध्यान में रखते हुए, मास्टर प्लान में गाजियाबाद में 2 स्थानों पर लॉजिस्टिक पार्क बनाए जाने की योजना है. इनमें से एक दिल्ली बॉर्डर के पास और दूसरा डासना क्षेत्र में होगा. ये पार्क लगभग 100 हेक्टेयर में फैले होंगे, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और ट्रकों की पार्किंग को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा.
सड़कों पर नहीं होगी ट्रकों की पार्किंग
शहर के भीतर और सड़कों के किनारे ट्रकों की पार्किंग की समस्या को समाप्त करने के लिए टीला मोड़, मोरटा और भोजपुर में विशेष स्थान चिह्नित किए गए हैं. टीला मोड़ फर्रुखनगर में 5.96 हेक्टेयर जमीन को ट्रक पार्किंग के लिए चुना गया है, जिससे ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जा सकेगा और सड़कों पर जाम की समस्या कम होगी. इस विकास योजना के तहत गाजियाबाद के निवासियों को सुविधाओं का लाभ मिलेगा और शहर की यातायात व्यवस्था में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.
Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 14:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed