यहां मौजूद है जैविक खेती का सुंदर बगीचा देश-विदेश के किसान आते हैं सीखने

आज हम आपको बीहड़ और सूखाग्रस्त क्षेत्र में जन्नत की सैर कराएंगे, जहां प्रवेश करते ही प्रकृति की छटा तन-मन को अपनी खुशबू और एहसास से ओतप्रोत कर प्रसन्न कर देगी. यहां विदेशों से लोग ठहरने और सीखने आते हैं. नतीजा है एक किसान के द्रण निश्चय और मेहनत को देखकर आज पूरा गांव हरा भरा हो गया है.

यहां मौजूद है जैविक खेती का सुंदर बगीचा देश-विदेश के किसान आते हैं सीखने