यूपी के इन दो शहरों के बीच बन रहा शानदार स्‍काईवॉक मिलेगा डबल मुनाफा

Greater Noida News: नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक आने जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. अब यहां दोनों स्टेशनों के बीच में शानदार स्काईवॉक बनाया जा रहा रहा है. सेक्टर 51 और 52 मेट्रो के बीच बन रहे स्काईवॉक में ट्रेवलेटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.

यूपी के इन दो शहरों के बीच बन रहा शानदार स्‍काईवॉक मिलेगा डबल मुनाफा
धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: यूपी के नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक आने जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब यहां पर शानदार स्काईवॉक बन रहा है. सेक्टर 51 और 52 मेट्रो के बीच बन रहे स्काईवॉक में ट्रेवलेटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया हैं. दावा किया जा रहा है कि हर तरीके की समस्या का निपटारा करते हुए, जिसे 3 महीने के अंदर बना कर तैयार कर दिया जाएगा. यह स्काईवॉक एयर कंडीशनर होगा. इससे लोगों को ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़ेगा. ट्रेवलेटर लगाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि लगभग 20 प्रतिशत काम भी पूरा किया जा चुका है. डिजाइन में किए गए कई बदलाव जिम्मेदार अधिकारियों ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि स्काईवॉक पहले दोनों मेट्रो स्टेशनों के अंदर कॉरिडोर में उतरना था, लेकिन अब इसमें परिवर्तन किया गया है. अब सेक्टर 52 स्टेशन की तरफ से राइट साइड के जरिए जोड़ा जाएगा. जाने लोगों का क्या होगा फायदा स्काईवॉक के बनने से सेक्टर 51 और 52 के बीच पैदल चलने वालों को काफी लाभ होगा क्योंकि वह स्काईवॉक का इस्तेमाल कर सकेंगे. जबकि नीचे से जो लोग स्टेशनों पर आना जाना चाहेंगे. वह एफओबी के रूप में इसका इस्तेमाल कर लेंगे. दो स्टेशनों के बीच बन रहा स्काईवॉक बता दें कि जिन दो स्टेशनों के बीच में स्काईवॉक बनाया जा रहा है. इससे लोगों को काफी फायदे होंगे. क्योंकि सेक्टर 51 नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच में चलने वाली एक्वा लाइन और सेक्टर 52 नोएडा दिल्ली के बीच में चलने वाली ब्लू लाइन का हिस्सा है. यहां पर सेक्टर 51 से सेक्टर 52 मेट्रो तक जाने के लिए ई रिक्शा कागजों पर चल रहे हैं. इसके बनने से आने जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. साथ ही लोगों को पैदल भी नहीं चलना पड़ेगा. प्राधिकरण की तरफ से दी गई थी डेट लाइन नोएडा प्राधिकरण की तरफ से पहले ही शुरूआती डेट लाइन दी गई थी. दिसंबर 2023 तक इस स्काईवॉक को बन जाना चाहिए था. उसके बाद काम नहीं पूरा हुआ तो प्राधिकरण की तरफ से इसकी डेट लाइन मार्च कर दी गई थी, लेकिन मार्च में भी जब काम पूरा नहीं हुआ तो उसकी डेट लाइन जून कर दी गई, लेकिन अभी तक स्काई वॉक का काम सिर्फ 40 प्रतिशत ही हुआ है. इस स्काईवॉक के बनाने से नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक रोजाना आने जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. Tags: Greater Noida Authority, Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 15:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed