फसल की तरफ झांकने की जुर्रत नहीं करेंगे जानवर तार और बाउंड्री की भी झंझट खत्म

शाहजहांपुर: खेती किसानी से होने वाली आमदनी को खून पसीने की कमाई कहा जाता है. क्योंकि खेती करना इतना आसान काम नहीं है. खेती में किसानों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. आवारा और जंगली पशुओं से फसल को बचाना किसानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. किसानों की 6 महीने की मेहनत जंगली जानवर 2 मिनट में बर्बाद कर देते हैं. लेकिन अब किसानों को घबराने की जरूरत नहीं, कृषि एक्सपर्ट का कहना है कि उनके द्वारा बताया हुआ देसी फार्मूला अगर किसान अपना लें तो जानवर उनकी फसल की ओर झांकने की जुर्रत नहीं करेंगे.

फसल की तरफ झांकने की जुर्रत नहीं करेंगे जानवर तार और बाउंड्री की भी झंझट खत्म