रितेश पांडे इस बार बीजेपी को दिलाएंगे जीत सपा से मिलेगी कड़ी टक्कर

Ambedkar Nagar Chunav Result 2024 LIVE: इस बार के लोकसभा चुनाव में बसपा से बीजेपी में आए रितेश पांडे को पार्टी ने टिकट दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने लालजी वर्मा को टिकट दिया है. अंबेडकर नगर जिले में कुल पांच विधानसभा सीटें हैं. जनसंख्या की बात करें तो 2011 की जनगणना में यहां 24 लाख थी. 

रितेश पांडे इस बार बीजेपी को दिलाएंगे जीत सपा से मिलेगी कड़ी टक्कर
अंबेडकरनगरः कपड़ा उद्योग खासतौर पर टांडा टेराकोटा के लिए फेमस अंबेडकर नगर हैंडलूम व पावरलूम द्वारा निर्मित वस्त्रों पर निर्भर है. यहां कमीज के कपड़े, अस्तर के कपड़े, लुंगी, गमछा व अरबी रूमाल बनता है. अयोध्या मंडल में आने वाले अंबेडकरनगर जिले की राजनीति अलग है. जिले के रूप में इसकी स्थापना 29 सितंबर 1995 को हुई थी. वहीं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रूप में 1996 में अस्तित्व में आया था. इस बार के लोकसभा चुनाव में बसपा से बीजेपी में आए रितेश पांडे को पार्टी ने टिकट दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने लालजी वर्मा को टिकट दिया है. अंबेडकर नगर जिले में कुल पांच विधानसभा सीटें हैं. जनसंख्या की बात करें तो 2011 की जनगणना में यहां 24 लाख थी. अंबेडकनगर में कई कारोबार अंबेडकरनगर में कई बड़े कारोबार हैं. जैसे कि एनटीपीसी का एक थर्मल पावर स्टेशन और जेपी ग्रुप का एक सीमेंट निर्माण प्लांट भी है. जिले में एक चीनी मिल भी है. अकबरपुर इस निर्वाचन क्षेत्र का मुख्यालय है, जो तमसा नदी के किनारे बसा है. तमसा नदी इस शहर को दो भागों में बांटती है. एक अकबरपुर और दूसरा शहजादपुर. 2019 में बसा उम्मीदवार ने हासिल की थी जीत इस सीट के चुनावी आकड़ों की बात करें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रितेश पांडे को 5 लाख 64 हजार 118 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के मुकुट बिहारी को 4 लाख 68 हजार 238 वोट मिले थे. वहीं पीएसपी (एल) के प्रेमनाथ निषाद को 2,390 वोट मिले थे. 2014 में बीजेपी उम्मीदवार ने हासिल की थी जीत 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हरिओम पांडे को 4 लाख 32 हजार 104 वोट मिले थे. वहीं बसपा के राकेश पांडे को 2 लाख 92 हजार 675 वोट मिले थे. वहीं सपा के राम मूर्ति वर्मा को 2 लाख 34 हजार 467 वोट मिले थे. 2009 के लोकसभा चुनाव में रितेश पांडे ने जीत हासिल की थी. Tags: Ambedkarnagar News, Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 05:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed