पटियाला के नमूनों में अफ्रीकी स्वाइन फीवर की पुष्टि पंजाब को नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया

पंजाब (Punjab) में पटियाला (Patiala) जिले के बीमार सूअरों के नमूनों में अफ्रीकी स्वाइन फीवर (African swine fever) की पुष्टि हुई है. पंजाब के पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पटियाला के नमूनों में अफ्रीकी स्वाइन फीवर की पुष्टि पंजाब को नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया
हाइलाइट्सपंजाब: बीमार सूअरों के नमूनों में अफ्रीकी स्वाइन फीवर की पुष्टिपटियाला जिले से लिए गए थे नमूने, पंजाब 'नियंत्रित क्षेत्र' घोषित बिलासपुर और सनौरी अड्डा गांवों को बीमारी के केंद्र माना चंडीगढ़ . पंजाब (Punjab)  में पटियाला (Patiala) जिले के बीमार सूअरों के नमूनों में अफ्रीकी स्वाइन फीवर (African swine fever)  की पुष्टि हुई है. पंजाब के पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने एक बयान में कहा कि इसके बाद राज्य सरकार ने पूरे पंजाब को ‘नियंत्रित क्षेत्र’ घोषित कर दिया है, जबकि पटियाला में बिलासपुर और सनौरी अड्डा गांवों को बीमारी के केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है. भुल्लर ने कहा कि सरकार ने जानवरों में संक्रमण और संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम 2009 के तहत कदम उठाए हैं तथा ये तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बीमारी का केंद्र घोषित दो गांवों से एक किलोमीटर तक के क्षेत्र को ‘संक्रमित क्षेत्र’ माना जाता है, जबकि 10 किमी तक के क्षेत्र को ‘निगरानी क्षेत्र’ के रूप में वर्गीकृत किया जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Patiala, PunjabFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 23:25 IST