जोधपुर पुलिस ने 8 महीने में पकड़े छम्मी से लेकर इमरती तक 56 कुख्यात अपराधी
जोधपुर पुलिस ने 8 महीने में पकड़े छम्मी से लेकर इमरती तक 56 कुख्यात अपराधी
Jodhpur News: जोधपुर जिला पुलिस की साइक्लोनर टीम ने 8 महीने में 56 फरार और इनामशुदा अपराधियों को पकड़कर बड़ी सफलता प्राप्त की है. जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के मुताबिक इनमें 10 आरोपी तो पेपर लीक केस से जुड़े हुए हैं. टीम का अभियान अभी जारी रहेगा.
जोधपुर. जोधपुर पुलिस की साइक्लोनर टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अपने गठन के आठ माह में अब तक छप्पन कुख्यात अपराधियों को अपने शिंकजे में ले लिया है. जोधपुर पुलिस की साइक्लोनर टीम ने इन 56 अपराधियों में से 10 पेपर लीक केस के आरोपियों को अलग-अलग जगह से दबोचा है. साइक्लोनर टीम के इस धरपकड़ अभियान में पेपर लीक केस में फरार चल रही छम्मी से लेकर इमरती तक पकड़ी जा चुकी है. टीम ने 56वीं कार्रवाई इमरती को पकड़कर पूरी की है.
जोधपुर आईजी विकास कुमार सिंह ने बताया कि साइक्लोनर टीम ने पेपर लीक केस में फरार चल रही इमरती बिश्नोई को भी गिरफ्तार कर लिया है. इमरती को बालेसर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. इमरती साल 2021 के रीट परीक्षा घोटोले में वांटेड थी. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. इमरती से पूछताछ में और भी कई राज खुलेंगे. इमरती फरारी के दौरान खेतों में फसलें काटने का काम कर रही थी.
तीन बार पुलिस को चकमा दे चुकी है इमरती
वह तीन बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई थी. लेकिन चौथी बार वह पुलिस के शिकंजे से बच नहीं पाई. इस बार पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तगड़ी घेराबंदी की थी. वह रीट पेपर घोटाले की आरोपी छम्मी के भी संपर्क में थी. छम्मी फरारी के दौरान वृंदावन में पुजारिन बनी हुई थी. उसे साइक्लोनर टीम पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
टीम का यह अभियान अभी जारी रहेगा
आईजी सिंह ने बताया कि साइक्लोनर टीम पेपर लीक केस में बरसों से फरार चल रहे 10 शातिर आरोपियों को पकड़ चुकी है. इनके अलावा 46 अन्य अपराधियों को दबोचा गया है. यह टीम की बड़ी सफलता है. साइक्लोनर टीम ने ‘टीम भावना’ से काम करते हुए अब तक छप्पन भगोड़े और इनामशुदा आरोपियों पकड़कर जेल के सींखचों में डाल दिया है. टीम का यह अभियान अभी जारी रहेगा.
Tags: Big news, Crime News, Success StoryFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 16:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed