कौन था देश का पहला लव गुरु सदियों पहले लिखा प्यार पर ग्रंथ खुद रहे कुंवारे
सैकड़ों साल पहले भारत के पास एक ऐसे लव गुरु थे, जिन्होंने एक ग्रंथ लिखकर प्यार, मनुहार, शारीरिक संबंध इस बारे में सबकुछ हमें बता दिया. वह महर्षि वात्सयायन के नाम से जानते हैं, जिन्होंने कामसूत्र जैसा ग्रंथ लिखकर ये बताया कि प्यार कैसे करना चाहिए.
