AAP को शराब घोटाले में कैसे बना दिया कंपनी कोर्ट का सवाल ED ने समझाया कानून

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की तरफ से दायर 8वीं चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को गरमागर्म बहस हुई. इस चार्जशीट में ईडी ने आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल को मुख्य आरोपी बनाया है. कोर्ट ने इस चार्जशीट पर सवाल उठाते हुए पूछा एक राजनीतिक दल को कंपनी की तरह क्यों पेश किया गया. जानें फिर ईडी के वकील ने क्या जवाब दिया...

AAP को शराब घोटाले में कैसे बना दिया कंपनी कोर्ट का सवाल ED ने समझाया कानून
नई दिल्ली. दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की तरफ से दायर 8वीं चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को गर्मागर्म बहस हुई. इस चार्जशीट में ईडी ने आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल को मुख्य आरोपी बनाया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से वकील जोएब हुसैन ने कोर्ट में बताया कि ये ऐसा मामला है, जिसमें PMLA की धारा 70(1) और 70(2) दोनों को लागू किया जाना है. उन्होंने यह भी कहा कि AAP और अरविंद केजरीवाल दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट को लेकर सवाल किया कि आम आदमी पार्टी किस तरह से कंपनी की परिभाषा में आती है. इस पर ईडी के वकील ने कहा कि इसके लिए इस्तेमाल किया गया शब्द ‘व्यक्तियों का संगठन’ है. हुसैन ने कहा, ‘राजनीतिक दल एक निकाय और व्यक्तियों का संगठन है. कई फैसलों में कहा गया है कि इस तरह का संगठन बनाना अनुच्छेद 19(1) सी के तहत दिए गए अधिकार के अंतर्गत आता है.’ ईडी ने फिर बताया कि आप एक राजनीतिक दल है और आरपी एक्ट के तहत राजनीतिक दल व्यक्तियों का संगठन है. कंपनी में भी व्यक्तियों का संगठन भी शामिल है. इसलिए उसने इसमें AAP को कंपनी की तरह परिभाषित करते हुए आरोप बनाया है. ईडी ने कोर्ट से कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं, जिसमें कई आप नेता और अन्य लोग भी शामिल हैं. ईडी ने इसके साथ ही कहा, ‘आम आदमी पार्टी चुनाव अभियान के लिए पैसे का इस्तेमाल करने सहित कई आपराधिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल है.’ इस दौरान ईडी ने इस दौरान मामले के एक अन्य आरोपी विजय नायर का खास तौर से जिक्र किया. ईडी के वकील हुसैने ने कहा कि विजय नायर का आबकारी विभाग से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन वह यह कह रहा था कि वह आप के लिए धन के बदले में अनुकूल नियम बनवा सकता है. ईडी के वकील ने कोर्ट में बताया कि विजय नायर सीएम आवास के पास वाले बंगले में रह रहे थे. हुसैन ने इस दौरान अक्षय मलहोत्रा का बयान भी पढ़ा, जो तस्दीक करता है कि नायर सीधे केजरीवाल को रिपोर्ट कर रहे थे. हुसैन ने इसके साथ ही समीर महेंद्रू के बयान का हवाला दिया जो नायर और अरविंद केजरीवाल के बीच रिश्तों की पुष्टि करता है. ईडी के वकील हुसैन ने बताया कि विजय नायर हमेशा सीएम आवास पर पाए जाते थे. इसके साथ ही उन्होंने सुरेश मेनन के बयान का भी जिक्र किया. मेनन ISWA (इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन्स एसोसिएशन) के सचिव थे. हुसैन ने बकार्डी इंडिया के सीईओ रंधावा का भी जिक्र किया. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कई आप नेता, बीआरएस नेता के. कविता और अन्य शामिल हैं. इससे पहले जांच एजेंसी ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि वह जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल करेगी. Tags: Delhi liquor scam, Enforcement directorateFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 13:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed