Video: सांप ने 8वीं बार डस ही लिया बुरा सपना सच होने के करीब! जानें पूरी बात
Video: सांप ने 8वीं बार डस ही लिया बुरा सपना सच होने के करीब! जानें पूरी बात
यूपी के विकास को 8वीं बार सांप ने काट लिया. सात बार सांप के काटने से परेशान विकास 13 जुलाई को मेहंदीपुर बालाजी आया था. यहां उसने बालाजी से अर्जी लगाकर जिद्दी सांप से बचाने की प्रार्थना की. लेकिन...
दौसा: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के रहने वाले विकास द्विवेदी पर इन दिनों पूरे देश की मीडिया नजर जमाए बैठी है. वहीं, विकास द्विवेदी अपनी जान के दुश्मन बने सांप से छुटकारा पाने के लिए 11 दिनों से राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी की शरण में है. यहां वह खुद के साथ हो रही इस अनहोनी से छुटकारा पाने के लिए प्रार्थना कर रहा है.
लेकिन, सोमवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे विकास को 8वीं बार सांप ने फिर काट लिया. विकास और उसके परिजनों का कहना है कि बालाजी की कृपा से उसे कुछ नहीं हुआ. सांप काटने के बाद भी विकास पूरी तरह स्वस्थ है. हालांकि, विकास और उसके परिजनों के मुताबिक, सांप को किसी ने आते-जाते नहीं देखा है.
आरती के दौरान पैर में काटने के निशान
सात बार सांप के काटने से परेशान विकास 13 जुलाई को मेहंदीपुर बालाजी आया था. यहां उसने बालाजी से अर्जी लगाकर जिद्दी सांप से बचाने की प्रार्थना की. 14 जुलाई को विकास ने एक निजी टीवी चैनल को बताया कि सांप ने सपने में आकर कहा था कि वह उसे अगले शनिवार यानी 20 जुलाई को 8वीं बार काटेगा. लेकिन, शनिवार को ऐसी कोई घटना नहीं हुई. इसे विकास व उसके परिजनों ने बालाजी महाराज की कृपा मानी. लेकिन, परिजनों का दावा है कि सोमवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे एक बार फिर सांप ने विकास को काट लिया. जिस वक्त सांप ने काटा, उस समय विकास बालाजी महाराज की आरती में था.
सबसे पहले मामी को पता चला
8वीं बार सांप काटने का विकास पर कुछ भी असर नहीं हुआ है. विकास की मामी रेणु देवी ने Local 18 को बताया कि आरती खत्म होने के बाद विकास को लेकर वापस धर्मशाला आ रहे थे. तभी मेरी नजर विकास के पैरों पर पड़ी. बाएं पैर पर सांप के काटने के निशान दिखे, लेकिन, विकास पूरी तरह से स्वस्थ नजर आया. उन्होंने बताया कि इससे पहले जब भी सांप ने काटा, विकास के मुंह से झाग आने लगते थे. शरीर में बेचैनी होने लगती थी. लेकिन, बालाजी महाराज की कृपा से इस बार सांप के काटने के बाद भी विकास पूरी तरह स्वस्थ है, इसलिए उसे अस्पताल लेकर नहीं गए.
सोमवार सुबह 10 बजे फड़की थी बाई आंख
इधर, सर्पदंश से पीड़ित विकास का दावा है कि जब भी सांप उसे काटने आता है, उससे करीब 4 से 5 घंटे पहले उसकी बाईं आंख फड़कने लगती है. विकास ने कहा कि सोमवार को कुछ ऐसा ही हुआ. सोमवार को करीब 10 बजे उसकी बाई आंख फड़कने लगी थी. दोपहर करीब 2 बजे तक आंख फड़कती रही. इसके बारे में विकास ने परिवार के लोगों को भी बताया था. विकास का कहना है कि सांप के बारे में अब इतनी चर्चा हो चुकी है कि वह सबको बता-बता कर थक चुके हैं. अब अच्छा बुरा जो भी करेंगे, बालाजी महाराज ही करेंगे.
पिता को सपने में दिखा सर्पदंश
विकास के पिता सुरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे मुझे सपना आया. मुझे दिखा कि मेरे बेटे को सांप ने काट लिया है. सांप के काटने से बेटे की मौत हो गई है.
विकास की मदद को आगे आया ट्रस्ट
विकास ने बताया कि उसके सर्पदंश से पीड़ित होने की बात जैसे ही बालाजी मंदिर ट्रस्ट को मिली, पूरा प्रबंधन मदद को तैयार हो गया. बालाजी महाराज की दोनों समय की आरती के दौरान विकास को वीआईपी गेट से बालाजी महाराज की प्रतिमा के सामने बैठने की अनुमति दी गई है. बालाजी का जल और भभूत भी दी जाती है. मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों की ओर से उसकी हर संभव मदद की जा रही है.
फतेहपुर सीएमओ की रिपोर्ट पर उठाए सवाल
उधर, विकास और उसके पिता सुरेंद्र द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्नेक फोबिया की बनाई गई रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं. विकास ने कहा कि जब वह वहां है ही नहीं, तो सीएमओ ने स्नेक फोबिया की रिपोर्ट कैसे बनाकर भेज दी? साथ ही आरोप लगाया कि इस मामले में प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा है. विकास और उसके पिता का आरोप है कि जब उन्होंने स्नेक फोबिया रिपोर्ट के बारे में सीएमओ से बात की, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और फोन काट दिया.
Tags: Dausa news, Local18, Mehndipur Balaji Trust, Snake VenomFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 18:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed