जब पीएम मोदी को एक लड़की ने सुनाई दर्द भरी कहानी आधार कार्ड की बदौलत अपने परिवार से ऐसे मिली दोबारा VIDEO
जब पीएम मोदी को एक लड़की ने सुनाई दर्द भरी कहानी आधार कार्ड की बदौलत अपने परिवार से ऐसे मिली दोबारा VIDEO
Digital India Example: डिटिलल इंडिया वीक की प्रदर्शनी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बिटिया की कहानी ने भावुक कर दिया. यह बिटिया अपनी मां से 6 साल की उम्र में बिछुड़ गई थी लेकिन दो साल के बाद आधार कार्ड की बदौलत लड़की अपनी मां से दोबारा मिल सकी. पीएम मोदी ने कहा कि आधार कार्ड की कितनी ताकत है, यह इस बिटिया की कहानी से समझा जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने डिजिटल इंडिया से जुड़ी कई पहलों को लॉन्च किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया से जुड़ी एक प्रदर्शनी का मुआयना किया. इस प्रदर्शनी में पीएम मोदी एक मासूम लड़की की कहानी सुनकर बेहद भावुक हो गए. इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान भी इस लड़की का जिक्र किया.
6 साल की उम्र में मां को छूटा साथ
दरअसल, यह लड़की महज 6 साल की उम्र में अपनी मां से रेलवे स्टेशन पर बिछुड़ गई. उसके बाद उनके दर्द की दास्तान शुरू हुई. वह इधर उधर भटकती रही. लड़की ने पीएम मोदी को बताया कि जब उनके पिता की मौत हो गई थी तब उसकी मां उसे लेकर जा रही थीं. लेकिन रास्ते में उसका हाथ छूट गया. लड़की ने बताया कि मां से बिछुड़ जाने के बाद एक व्यक्ति दो-तीन उसे अपने घर रखा. फिर सीतापुर वाली एक संस्था में उसे छोड़ दिया. इस संस्था में वह दो साल रही. इसके बाद संस्था बंद हो गई जिसके कारण उनके सामने समस्या खड़ी हो गई कि अब वे जाएं तो कहां जाए क्योंकि उनके मां बाप का पता नहीं था. Success story of #DigitalIndia
प्रधानमंत्री @narendramodi ने बताई कहानी उस बिछड़ी हुई लड़की की जो आधार-कार्ड के कारण अपने परिवार में वापस जा सकी, विगत वर्षों में 500 बच्चे डिजीटल क्रांति की वजह से अपने माँ बाप से मिल पाए हैं @indiatvnews @AshwiniVaishnaw @Rajeev_GoI#techade pic.twitter.com/f2g173pyDJ
— Nirnay Kapoor (@nirnaykapoor) July 4, 2022
आधार की ताकत ने परिवार से मिलाया
सीतापुर से वह लड़की लखनऊ वाली एक संस्था में चली गई. जहां लोगों का आधार कार्ड बनाया जा रहा था. जब लड़की का आधार कार्ड बनाने के लिए अंगूठे का निशान लिया तो कंप्यूटर में वह निशान पहले से दर्ज था. यानी उसका आधार कार्ड पहले से बना हुआ था. फिर क्या था. आधार कार्ड की खोज हुई और लड़की की मां का पता लगा लिया गया. लड़की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये सारी बातें सुनाई. पीएम ने बड़े ध्यान से उनकी बातें सुनी. फिर उन्हें आशीर्वाद दिया. प्रधानमंत्री ने खुद इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आज आधार का कितना महत्व है, यह मुझे एक बिटिया की बात से पता चला. उन्होंने कहा डिजिटल क्रांति के क्षेत्र में आधार, मोबाइल और जनधन खाते भारत के विकास की नई गाथा लिख रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Digital India, Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 19:24 IST