जयपुर में अब आप नहीं फंसेंगे जाम में ट्रैफिक पुलिस कदम-कदम पर करेगी अलर्ट
जयपुर में अब आप नहीं फंसेंगे जाम में ट्रैफिक पुलिस कदम-कदम पर करेगी अलर्ट
Jaipur News : राजधानी जयपुर की ट्रैफिक पुलिस यहां के वाशिंदों को जल्द ही बड़ी राहत दिलाने जा रही है. पिंकसिटी की ट्रैफिक पुलिस एक मोबाइल फोन ऑनलाइन ऐप लॉन्च करने जा रही है जरिए वाहन चालकों को पग-पग पर ट्रैफिक से जुड़े तमाम अलर्ट मिलेंगे. इससे आप जाम में फंसने से बच सकेंगे.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. तेज रफ्तार से वाहन चलाने, ब्लैक स्पॉट्स और अवैध कट के चलते आए दिन दुर्घटनाएं देखने को मिलती है. सड़क हादसों में पूरे प्रदेश में प्रति वर्ष हजारों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य और जाम की समस्या के निस्तारण के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस राजधानी में एक मोबाइल फोन ऑनलाइन ऐप लॉन्च करने जा रही है. आने वाले दिनों में इस मोबाइल ऐप के जरिए वाहन चालकों को शहर के प्रमुख सड़कों पर हादसों वाली जगह से कुछ दूरी पर एक अलर्ट मिलेगा. इसकी मदद से वाहन चालक पहले ही सतर्क हो जाएगा.
जयपुर ट्रैफिक डीसीपी सागर राणा के मुताबिक जयपुर ट्रैफिक पुलिस का मेपल्स यानी मैप माय इंडिया के बीच एक MOU हुआ है. इस एमओयू के तहत जयपुर पुलिस अब मैप माय इंडिया की एप्लीकेशन के जरिए जयपुर शहर में यातायात के सुगम संचालन को लेकर काम करेगी. ऐप के जरिए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कई बिंदुओं से लेकर सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को अलर्ट भेजे जाएंगे.
नेवीगेशन की जानकारी अपलोड की गई है
सागर ने बताया कि शहर में अगर किसी जगह धरना प्रदर्शन चल रहा है. कहीं ट्रैफिक जाम है तो यह मोबाइल ऐप वाहन चालक को तुरंत अलर्ट मैसेज देगा. ऐसे में वाहन चालक ट्रैफिक जाम से बच सकता है. मैप माय इंडिया एप्लीकेशन में सटीक नेवीगेशन की जानकारी डिजिटल मानचित्र के साथ अपलोड की गई है.
रियल टाइम पर अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच सकेंगे
इस मोबाइल ऐप के जरिए अब वाहन चालक रियल टाइम पर अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच सकेंगे. उन्हें यातायात की बेहतर जानकारी मिल सकेगी. इस एप्लीकेशन में डिस्टिनेशन पर पहुंचने के लिए सभी रूट की सुविधा अपलोड की गई है. ऐप में मार्ग में पड़ने वाले तमाम खतरनाक मोड़, दुर्घटना संभावित क्षेत्र और स्पीड लिमिट का डाटा भी अपलोड किया गया है. वहीं वाहन चलाते वक्त उस रूट पर अगर कोई भी ब्लैक स्पॉट नजर आएगा तो यह एप्लीकेशन तुरंत अलर्ट मैसेज देगी.
उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान में पहली बार होगा इसका उपयोग
डीसीपी के मुताबिक मेपल्स मैप माय इंडिया ऐप में किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा फोटो खींचकर सड़क और लोकेशन की जानकारी अपलोड करने की सुविधा भी है. फील्ड में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की पार्किंग और शहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान रूट का निर्धारण कर उसका डाटा भी अपलोड कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान में पहली बार जयपुर शहर में इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.
शहरवासियों के लिए काफी फायदेमंद होगा
मोबाइल ऐप पर अलर्ट मैसेज भेजकर सड़क हादसों को रोकना और ट्रैफिक जाम के अलावा वाहन चलाते वक्त ट्रैफिक से जुड़ी कई अहम जानकारी मिलना शहरवासियों के लिए काफी फायदेमंद होगा. डिजीटल युग में यह नवाचार फील्ड में घंटों तक खड़े होकर ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों के लिए भी राहत साबित होगा.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Traffic AlertFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 11:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed