विकास ने बताया आठवीं बार सर्प ने कैसे डसा CMO रिपोर्ट पर उठाए सवाल

Vikas Dubey Snake Bite News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के विकास द्विवेदी ने दावा किया है कि उसे आठवीं बार सांप ने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में आरती के समय डसा है. विकास द्विवेदी के साथ हो रही स्नैक बाइट की घटना मिस्ट्री बन चुकी है. विकास ने सीएमओ की रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए हैं. आइये जानते हैं क्या कुछ कहा विकास ने...

विकास ने बताया आठवीं बार सर्प ने कैसे डसा CMO रिपोर्ट पर उठाए सवाल
दौसा. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवा थाना इलाके के सोरा गांव निवासी विकास द्विवेदी फिर सुर्खियों में है. विकास सर्पदंश से बचने के लिए घर से 500 किमी दूर राजस्थान दौसा के मेहंदीपुर के बालाजी मंदिर में डेरा डाले हुए हैं लेकिन सर्प ने पीछा नहीं छोड़ा. विकास का दावा है कि उसे मंदिर में आरती के दौरान आठवीं बार सर्प ने डसा है. विकास के मुताबिक, सावन के पहले सोमवार को शाम 5 बजे के करीब उसे सांप ने काटा. इसकी जानकारी उसने सबसे पहले अपनी मामी को दी. हालांकि विकास के मुताबिक, इस बार उसे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई. विकास ने घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, ‘मैं सोमवार को बालाजी मंदिर में आरती के लिए गया था. इसी दौरान सांप ने काट लिया. मैंने तत्काल इसकी जानकारी अपनी मामी को दी. बालाजी महाराज की कृपा से किसी प्रकार का कोई दर्द नहीं हुआ. मेरी तबीयत ठीक है.’ सीएमओ की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए विकास ने कहा, ‘सीएमओ की रिपोर्ट गलत है. जब मैं वहां पर नहीं हूं तो सीएमओ की टीम ने रिपोर्ट कैसे तैयार कर ली. प्रशासन के ऊपर दबाव है ऐसे में बचने की कोशिश कर रहा है. सीएमओ से मेरी मोबाइल पर बात हुई. उसने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया और ना ही मुझसे सही ढंग से बात की. जैसे से मैंने सीएमओ से पूछा कि मैं कौनसी बीमारी का शिकार हूं, तो इतना सुनते ही मेरा फोन काट दिया. मैं फोन की रिकॉर्डिंग अपने पास रखे हूं. जिस दिन मैं अपने जिले में जाऊंगा सबको दिखाऊंगा.’ विकास के पिता सुरेंद्र कुमार द्विवेदी ने कहा, ‘इस बार सांप के काटने पर कोई समस्या नहीं आई. पूरा शरीर अकड़ जाता था लेकिन इस बार कोई दिक्कत नहीं हुई. मुझे आप सुबह 5 बजे के करीब डरावना सपना आया था. सपने में आया कि सांप ने मेरे बेटे को डस लिया है. मेरे बेटे की मौत हो गई है.’ सीएमओ की रिपोर्ट और स्नेक फोबिया पर विकास के पिता ने कहा, ‘डॉक्टरों की टीम हमारे घर से निकल जाने के बाद आई. रिपोर्ट गलत है. टीम ने मेरे बेटे की कोई जांच नहीं की. बस अपने से ही रिपोर्ट बना ली. निशानों की जांच करनी चाहिए थी. जब तक किसी को देखेंगे नहीं तो जांच कैसे हो गई? टीम आकर सही ढंग से जांच करें और सही निष्कर्ष दे. हम बहुत परेशान हैं. हम 13 जुलाई को बालाजी मंदिर आए थे. इस बार बालाजी की कृपा से हमें कोई समस्या नहीं हुई.’ मामी रेणु ने कहा, ‘कल शाम को 5 बजे सांप ने काटा. आरती में विकास खड़ा था. उसी दौरान सांप ने काटा लेकिन हमें कोई समस्या नहीं हुई. बालाजी की कृपा से हमारा बेड़ा पार होगा. सुबह से लेकर शाम तक हम सेवा में रहते हैं.’ Tags: Dausa news, Rajasthan news, Shocking newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 16:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed