यूपी के इस जिले के 234 गांव बने शहर मेट्रो सिटी जैसी सुविधाएं होंगी विकसित
यूपी के इस जिले के 234 गांव बने शहर मेट्रो सिटी जैसी सुविधाएं होंगी विकसित
एनसीआर की तर्ज पर एससीआर बनाने की कवायद दो साल से चल रही है. नवंबर 2023 में योगी सरकार ने राज्य राजधानी क्षेत्र और अन्य क्षेत्र प्राधिकरण विधेयक 2023 का ड्राफ्ट तैयार किया था.
संजय यादव/बाराबंकी : बाराबंकी जिले के विकास और कायाकल्प की सबसे बड़ी पहल हुई है. दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर लखनऊ-बाराबंकी समेत छह जिलों को शामिल कर बनाए जा रहे स्टेट कैपिटल रीजन एससीआर में जिले की करीब 27 लाख की आबादी को मेट्रो सिटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी. प्रदेश कैबिनेट में मंजूरी के बाद राज्यपाल ने भी एससीआर को हरी झंडी दे दी है. 4402 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बसे जिले के लोगों को भी मेट्रो, बाईपास, ओवरब्रिज आदि बड़े शहरों की सुविधाएं मिलने के साथ ही रोजगार के अवसर की भी संभावनाएं बढ़ गई हैं. इसके साथ ही जिले में व्यावसायिक और आवासीय गतिविधियों के भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
एनसीआर की तर्ज पर एससीआर बनाने की कवायद दो साल से चल रही है. नवंबर 2023 में योगी सरकार ने राज्य राजधानी क्षेत्र और अन्य क्षेत्र प्राधिकरण विधेयक 2023 का ड्राफ्ट तैयार किया था. एससीआर में बाराबंकी जिले के 234 गांव शामिल करने का प्रस्ताव बनाकर अधिसूचना जारी हुई थी. ये गांव बंकी, देवा, हरख और निंदूरा ब्लाकों के हैं. इनका कुल क्षेत्रफल 57828.10 हेक्टेयर है. इसे लेकर इस पर लोगों से ऑनलाइन सुझाव मांगे गए थे. बाराबंकी से भी लोगों ने एससीआर के गठन को लेकर सुझाव और सहमति दी थी. इसके बाद एससीआर के गठन का रास्ता साफ हो गया. साफ जाहिर है कि अब 234 गांव शहर बन जाएंगे. चूंकि एससीआर के सभी छह जिलों को मेट्रो ट्रेन व परिवहन की अन्य सुविधाओं से जोड़ा जाएगा, इसलिए बाराबंकी को भी मेट्रो सिटी जैसी सुविधाएं मिलेगी.
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया लखनऊ-बराबंकी समेत 6 जिले को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन बनने की अधिसूचना जारी हो गई है, जिसमे सभी 6 जिलों से 27860 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को एससीआर से जोड़ा जायेगा. शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के बाद अब एससीआर के गठन की प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी. जैसा कि अभी तक लोग सोच रहे थे कि लखनऊ विकास प्राधिकरण लखनऊ के बाहर कैसे डेवलपमेंट करेगा, वो अब एक एक प्लान के तहत एससीआर के सभी जिलों में डेवलपमेंट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं स्थानीय लोगों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि अब बाराबंकी के विकास का रास्ता साफ हो गया गया है. जिले को मेट्रो सिटी जैसी सुविधाओं से जोड़ा जायेगा. इसके साथ ही जिले में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 16:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed