फूड हब है यूपी की यह गली यहां मिल जाएगी खाने की हर चीज स्वाद होता है धांसू
Food Hub in Bareilly: बरेली के राजेंद्र नगर सिलेक्शन पॉइंट के पास चार्ट वाली गली है. इसे लोग खाने का खजाना भी कहते हैं. हर तरह की डिश वो भी बढ़िया स्वाद के साथ आपको यहां मिल जाएगी. बर्फ का गोला, साउथ इंडियन वैरायटी, पंजाबी वेज चाप का स्वाद, राजस्थानी खानपान भी आपको यहां आसानी से मिल जाएगा.
