कौन हैं जस्टिस निशा बानो ट्रांसफर 2 माह बाद भी नहीं ज्वाइन किया केरल HC
Who Is Justice Nisha Bano: जस्टिस जे. निशा बानो ने ट्रांसफर के दो माह बाद भी केरल हाईकोर्ट ज्वाइन नहीं किया. संसद में बवाल होने के बाद कानून मंत्रालय ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से नोटिस जारी किया है. इसमें उनको 20 दिसंबर या उससे पहले तक पदभार ग्रहण करने का सख्त निर्देश दिया गया है.