भारत को छोड़िए! इन 94 देशों पर ट्रंप के टैरिफ बम नए दर का देखें पूरा लिस्ट
डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ: डोनाल्ड ट्रंप लग रहा है पूरी दुनिया में एक अन्य तरह की संघर्ष शुरू कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और एक्स्ट्रा जुर्माना भी लगाने का ऐलान किया है. हालांकि, इस लिस्ट में अन्य देश भी शामिल हैं. इनमें 68 देशों के साथ-साथ 27 यूरोपियन यूनियन के देश शामिल हैं. इन देशों पर 10 से 41 प्रतिशत तक का ट्रैरिफ लगाया है. चलिए पूरी लिस्ट बताते हैं.
