Gujarat Adhiveshan: दिल्ली मॉडल की बात करने वालों की गुजरात में कोई हैसियत नहीं: केंद्रीय मंत्री रूपाला
Gujarat Adhiveshan: दिल्ली मॉडल की बात करने वालों की गुजरात में कोई हैसियत नहीं: केंद्रीय मंत्री रूपाला
न्यूज18 के विशेष कार्यक्रम गुजरात अधिवेशन में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पहली बार गुजरात में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली मॉडल की बात करने वालों की यहां कोई हैसियत नहीं
हाइलाइट्सकेंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि दिल्ली का जितना बड़ा एरिया अहमदाबाद के मेयर के पास है.केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव कई दलों के लिए आखिरी चुनाव है.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा सबसे अधिक सीट जीतेगी.
नई दिल्ली. न्यूज18 के विशेष कार्यक्रम गुजरात अधिवेशन में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पहली बार गुजरात में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली मॉडल की बात करने वालों की यहां कोई हैसियत नहीं, कहा कई दलों के लिए ये आख़िरी चुनाव है. इसके अलावा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए. हमारे लिए जो नारा लगाते हैं, वो विदा नहीं कर रहे हैं.
विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चुनाव में सामाजिक रूप से गुजरात को डिस्टर्ब करने का बड़ा अभियान चला रहे थे और अब वही कह रहे हैं कि बीजेपी को वोट दें. इतनी बडी कामयाबी गुजरात की इकाई ने हासिल कर लिया है, इसके लिए बधाई. इसके अलावा विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा डरा-धमकाकर लोगों को अपने दल में शामिल कर रही है. लोकतंत्र में भय के हिसाब से कभी विजय हासिल नहीं हो सकती है.
वहीं आम आदमी पार्टी के सवाल पर पुरूषोत्तम रुपाला ने कहा कि वैसे दिल्ली की इतना है, जितना अहमदाबाद के मेयर के पास है. वो हमको आकर शिक्षा की सलाह देंगे, हमको सुनना है, घबराने की बात और किसी से किया करो. ये श्री कृष्ण की धरती है, भगवान कृष्ण जब तक मथुरा रहे, द्वारिका में जब बसे उसके बाद ही द्वारिकाधीष का टाइटल मिला, उसके पहले राजा का टाइटल नहीं था.
आप पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि उनको जिस लाइन पर चलना है उनको मुबारक. उन्हीं के मंत्री ने कहा था कि मैं ब्रह्मा को नहीं मानता हूं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये तो बड़ी दुख की बात है, बीजेपी के खिलाफ एक राष्ट्रीय दल जिन्होंने हुकुमत अपने परिवार से चलाई है वो आरोप लगा रहे हैं कि हमने नफरत फैलाई है, किस कार्यक्रम से नफरत की आग लगाई क्या 370 हटाने से नफरत की आग फैल गयी.
वहीं कैबिनेट में एक भी मुसलमान मंत्री नही होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुसलमान मंत्री बनाने से नफरत नहीं फैलती है, ये कोई मापदंड बनाकर रखा है किसी ने. इसके अलावा यूनिफॉर्म सिविल कोड के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई अच्छी चीज कभी भी शुरू होती है, तो उसको लेट नहीं मानना चाहीए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि थोड़ा सब्र करो, धैर्य रखो, राज्यों में से इसका निर्णय आयेगा केद्र सरकार भी सोच सकेगी.
वहीं AIMIM के नेता ओवैसी पर हमले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये किसी भी प्रचार करने वाले पर हमला करने को वाजिब नहीं मानता हूं, विनम्र अपील करता हूं, गुजरात शांतिप्रिय राज्य है, कार्यक्रम मे धिक्कार को कोई जगह नहीं देना है. सीएए के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये जब कानून आया था जब जमकर विरोध किया था, वो तो नागिरकता देना का कानून है, नागरिखता छीनने का प्रावधान नही है, एक भी किस्सा कोई बता दे. वहीं चुनाव में जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये दावा करूंगा कि बीजेपी गुजरात मे सबसे बड़ी जीत हासिल करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly ElectionFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 19:33 IST