नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की तलाश जारी है. इस जिम्मेदारी के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं. इसी बीच जस्टिन लेंगर ने भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने से इनकार कर दिया है. रिकी पोंटिंग पहले ही इस रोल को नकार चुके हैं. स्टीफन फ्लेमिंग की दावेदारी को लेकर भी अलग-अलग तरह की खबरें हैं. भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है.
भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 मई है. इसके लिए अब तक जो नाम सामने आए हैं, उनमें गौतम गंभीर सबसे आगे दिख रहे हैं. गंभीर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, जस्टिन लेंगर और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग के नाम भी इस रेस में शामिल हैं.
जस्टिन लेंगर ने बीबीसी स्टंप्ड पॉडकास्ट में भारतीय कोच बनने के सवाल पर साफ कहा कि वे अभी यह जिम्मेदारी नहीं लेना चाहेंगे. लेंगर ने कहा, ‘यह बेहतरीन जॉब हो सकता है. लेकिन मैं अभी यह जिम्मेदारी नहीं लेना चाहूंगा.’ क्या वे यह जिम्मेदारी कभी नहीं लेना चाहेंगे, के सवाल पर लेंगर ने कहा, आप कभी नहीं जैसी बात नहीं कह सकते. भारत में इस जिम्मेदारी को लेकर भारी दबाव होता है. मैंने एक बार केएल राहुल से इस बारे में बात की थी. केएल ने कहा कि जो दबाव और राजनीति आईपीएल टीम की कोचिंग के दौरान होती है, उससे कई गुना भारतीय टीम के साथी होती है.
Tags: Indian Cricket Team, Justin Langer, Ricky ponting, Team indiaFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 23:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed