मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पद से हटाए गए मुकुल वासनिक जेपी अग्रवाल बने नए इंचार्ज

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पद से मुक्त कर दिया है. अब उनकी जगह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल मध्य प्रदेश के नए इंचार्ज होंगे. हालांकि मुकुल वासनिक महासचिव बने रहेंगे.

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पद से हटाए गए मुकुल वासनिक जेपी अग्रवाल बने नए इंचार्ज
रवि सिसोदिया. नई दिल्ली. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि वासनिक महासचिव बने रहेंगे. दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल को मध्यप्रदेश कांग्रेस का इंचार्ज बनाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें नियुक्त किया है. मुकुल वासनिक को संगठन के कामकाज पर अधिक फ़ोकस देने के लिए इस प्रभार से मुक्त किया गया है. आपके शहर से (भोपाल) मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भोपाल भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल करेंगे नर्मदा स्नान, बीजेपी ने अमरकंटक में बुलाया चिंतर शिविर LNIPE के Ph.D स्कॉलर ने की खुदकुशी, प्रोफ़ाइल पिक्चर में लिखा My Lve Riya जंगल में पति की जान बचाने के लिए बाघ से भिड़ी पत्नी, दबोचे था गर्दन; मौत के मुंह से बचाया जिंदा एयरपोर्ट पर पति ने सिक्योरिटी से कहा, 'मेरी पत्नी के बैग में बम है, अच्छे से चेक कीजिए’, फिर जो हुआ... देश का सबसे स्वच्छ शहर, स्वच्छता लीग में भी नंबर 1 के लिए तैयार, क्रिकेटर व्यंकटेश बने कैप्टन पुलिस को है इस शातिर ठग की तलाश, दो साल से व्यापारियों को लगा रहा है चूना Positive News : शादी में भले ही शगुन का लिफाफा न दें, लेकिन मरीज को सेहत का शगुन देना न भूलें... एमपी में रफ्तार बनी मौत का कारण, सड़क हादसों में सबसे ज्यादा युवा गंवा रहे हैं जान MP: एक हजार लोगों ने की ई-फास्टिंग, मोबाइल-लैपटॉप को नहीं लगाएंगे हाथ विधानसभा चुनाव 2023 : बीजेपी के गढ़ में कमलनाथ ने उतारी महिला ब्रिगेड, 70 सीटों का लक्ष्य गौमाता के लिए रणबीर-आलिया का विरोध लेकिन देवास में उसी के शव के साथ अमानवीयता, वीडियो वायरल मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भोपाल भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Madhya pradesh news, Mp newsFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 17:03 IST